रक्तदान महादान: संत निरंकारी मिशन द्वारा गाँव जलाल में विशाल रक्तदान शिविर में श्रद्धालुओं द्वारा 85 यूनिट रक्तदान

रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य महिमान संत ब्रह्म मुनी  (जलाल वाले) इंचार्ज विवेक आश्रम जलाल और विशेष महिमान बठिंडा ज़ोन के ज़ोनल इंचार्ज एस पी दुग्गल ने साझे रूप में किया। इस मौके पर सिविल हॉस्पिटल बठिंडा के डॉ. मोहित और उनकी टीम द्वारा 85 यूनिट रक्त एकत्र किए गए।

Title and between image Ad
  • संत निरंकारी सत्संग भवन जलाल में विशाल रक्त दान शिविर आयोजित

जलाल, (अजीत कुमार): मानव हो मानव को प्यारा, एक दूसरे का सहारा बने संदेश के तहत निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद सदका संत निरंकारी सत्संग भवन ब्रांच जलाल ज़िला बठिंडा में नाल लगदीआं ब्रांचां भगता भाईका, कोठा गुरु का, भाई रूपा, सिरीए वाला के सहायक से विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य महिमान संत ब्रह्म मुनी  (जलाल वाले) इंचार्ज विवेक आश्रम जलाल और विशेष महिमान बठिंडा ज़ोन के ज़ोनल इंचार्ज एस पी दुग्गल ने साझे रूप में किया। इस मौके पर सिविल हॉस्पिटल बठिंडा के डॉ. मोहित और उनकी टीम द्वारा 85 यूनिट रक्त एकत्र किए गए।

Sant Nirankari Mission: Devotees of Sant Nirankari Mission organized a blood donation camp in village Jalal of Bathinda; 85 units of blood donated
संत निरंकारी मिशन।

इस मौके रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ते हुए संत ब्रह्म मुनी ने कहा हम संत निरंकारी मिशन के अत्यंत धन्यवादी हैं जो मानवता की सेवा में यह रक्तदान शिविर लगा रहे हैं। मेरे लिए यह खुशी का क्षण है कि मैं इस रक्तदान शिविर का हिस्सा बना हूँ। अक्सर देखने में आता है कि निरंकारी मिशन सामाजिक कार्यों में हमेशा अपना योगदान देता है। फिर चाहे वह रक्तदान शिविर हो, सफाई अभियान हो या कुछ दिन पहले ही इनके द्वारा लगाए गए सफाई अभियान अमृत प्रोजेक्ट हो। संत निरंकारी मिशन मानवता की भलाई के लिए हमेशा तैयार रहता है।

ज़ोनल इंचार्ज एस पी दुग्गल ने बताया कि निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने हमेशा ही मानव सेवा को पहले देने का उपदेश दिया है क्योंकि भगती ही मानव सेवा के लिए प्रेरणा स्रोत है। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने कहा था कि रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए। आपके द्वारा किये गए रक्तदान से दूसरों की जान बचाने में मदद मिलती है। इसलिए हम सभी को रक्तदान करना चाहिए।

Connect with us on social media

Comments are closed.