सोनीपत: सुस्त प्रशासन के वादों की पोल खोलती शहर में लगातार बढ़ती गोवंशो की संख्या

गोशाला कर्मचारियों की माने तो कुछ गांव के लोग भी रात के समय पशुओं को शहर के नजदीक छोड़ देते है। जिससे शहर में गोवंशो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रेलवे रोड, नगरपालिका रोड, बीएसटी रोड इन पशुओं की शरण-स्थली बना हुआ है।

Title and between image Ad

गन्नौर, (अजीत कुमार): सड़कों पर बेसहारा गोवंश की बढ़ती तादाद चिंता का सबब है। शहर का शायद ही कोई कोना ऐसा होगा, जहां पर लावारिस गोवंश न मिले। प्रशासन द्वारा शहर को कैटल फ्री घोषित किया गया था, लेकिन अब हकीकत कोसों दूर है। लगभग हर सड़क पर गोवंश घूम रहे हैं। कहीं पर गोवंश सड़क के बीच खड़े मिले तो कहीं कूड़े के ढेर में भोजन तलाशते हुए।

कालोनियों में यदि घरों के गेट खुले होते हैं तो गोवंश सीधे घरों में घुस कर उत्पात मचाते हैं। गोवंश जहां रात के समय सड़कों पर बैठ कर दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन रहे है वहीं दिन के समय में ये गोवंश आपस में लड़ते हैं। आमजन और दुकानदार इनकी चपेट में आ जाते हैं। गोवंश को रखने के लिए गोशाला भी बनी हुई हैं, लेकिन वहां क्षमता से अधिक गोवंश को रखना संचालकों के लिए मुसीबत बना हुआ है। कई गोशालाओं की आर्थिक स्थित ऐसी हैं जहां चारे की व्यवस्था समाजसेवियों और आम लोगों के सहयोग से की जाती है। जिससे इतनी बड़ी संख्या में सड़कों पर घूम रहे गोवंश का गोशालाओं में रोकने की व्यवस्था भी नहीं की जा सकती।

गोशाला कर्मचारियों की माने तो कुछ गांव के लोग भी रात के समय पशुओं को शहर के नजदीक छोड़ देते है। जिससे शहर में गोवंशो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रेलवे रोड, नगरपालिका रोड, बीएसटी रोड इन पशुओं की शरण-स्थली बना हुआ है। शहर के लोगों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि वो इस ओर ध्यान दे और किसी विभाग की जिम्मेदारी तय करें।

Connect with us on social media
Leave A Reply