सोनीपत: आस्ट्रेलिया जाते वृद्ध दंपत्ति के 35 लाख रुपये चुरा लिए

बुजुर्ग महिला शकुंतला अपने बीमार पति के साथ जठेड़ी के इन अपार्टमेंट में रहती है। उनके ड्राइवर मुकेश के साथ अच्छे संबंध बन गए थे। वह उसको बेटे की तरह मानती थी। बुजुर्ग महिला ने 35 लाख रुपए कैश चोरी आरोप टैक्सी ड्राइवर पर लगाया है। महिला ने स्वदेश वापस लौटने के पुलिस को शिकायत दी। अब 7 महीने बाद इस मामले में थाना राई में केस दर्ज किया गया है।

Title and between image Ad
  • पति पत्नी 18 सितंबर को आस्ट्रेलिया में बेटे के पास पहंचे तब उन्हें मालुम लगा
  • अब 7 महीने बाद इस मामले में थाना राई में 24 अप्रैल को केस दर्ज हुआ
  • ड्राइवर को बेटे की तरह मानती थी उसी ने धोखा दे दिया

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत गांव जठंड़ी में बने अपार्टमेंट में रहने वाले वृद्ध दंपत्ति अपने बेटे के पास आस्ट्रेलिया जा रहे थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर जाने के बाद कार से ड्राइवर सारे बैग निकाल कर ट्राली पर रख दिए। लेकिन पैसों वाला बैग छिपा गया। बाकी सारे बैग ट्राली पर रख दिये। 18 सितंबर को आस्ट्रेलिया में बेटे के पास पहुंच गये। वहां जाकर सामान संभाला उसमें 35 लाख रुपये वाला कैश बैग नहीं मिला।

बुजुर्ग महिला शकुंतला अपने बीमार पति के साथ जठेड़ी के इन अपार्टमेंट में रहती है। उनके ड्राइवर मुकेश के साथ अच्छे संबंध बन गए थे। वह उसको बेटे की तरह मानती थी। बुजुर्ग महिला ने 35 लाख रुपए कैश चोरी आरोप टैक्सी ड्राइवर पर लगाया है। महिला ने स्वदेश वापस लौटने के पुलिस को शिकायत दी। अब 7 महीने बाद इस मामले में थाना राई में केस दर्ज किया गया है।

मैक्स हाइट मेट्रो अपार्टमेंट, जठेड़ी में जे टावर निवासी शकुंतला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने बीमार पति के साथ अकेली रहती है। उनका बेटा आस्ट्रेलिया में है। 17 सितंबर 2023 काे दोनों की आस्ट्रेलिया की फ्लाइट थी। बेटे को देने के लिए उन्होंने दिल्ली में रहने वाले अपने जानकार अश्विनी कुमार व संगीता सिंगला से 32 लाख रुपए लिए थे। दोनों के खाते में उसने आरटीजीएस से 33 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। इस वारदात के बाद स्वदेश लौटने पर कई बार मुकेश को फोन किए, लेकिन वह नहीं आया। उस के बारे में सोसाइटी में पूछताछ की तो पता चला कि अब मुकेश यहां नहीं आता।

शकुंतला का कहना है कि वर्ष 2017 से वह अपने पति के साथ मैक्स हाइट मेट्रो अपार्टमेंट, जठेड़ी में रह रही है। इसी अपार्टमेंट में लिवान निवासी मुकेश उर्फ विराज सिंह भी दुकान नम्बर-8 किराये पर लेकर अपनी टैक्सी खड़ा करता था। वे उसकी टैक्सी को ही लेकर जाते थे। शकुंतला ने कहा कि मुकेश से उनके बेटे माना था लेकिन उसी में वे धोखा दे दिया।

थाना राई के एसएचओ इंस्पेक्टर उमेश के अनुसार शकुंतला फरवरी में आस्ट्रेलिया से स्वदेश लौटी। 15 मार्च को पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोनीपत कार्यालय में वारदात की शिकायत दी। जांच के बाद अब उनकी शिकायत पर केस दर्ज करने के आदेश पुलिस उपायुक्त कार्यालय से मिले हैं। 24 अप्रैल की रात को थाना राई में ड्राइवर मुकेश के खिलाफ 35 लाख चोरी केस दर्ज किया है।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply