सोनीपत: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोनीपत में विकास की नई इबारत की लिखी है: मोहन लाल बडौली

लोगों ने भाजपा के उम्मीदवार का जोरदार स्वागत किया। सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में बउौली बोले कि भाजपा सरकार ने 9 नेशनल हाईवे बनवाए। खरखौदा में मारुती कंपनी का प्लांट लगवाया, आपके ही क्षेत्र बड़ी में रेल कोच फैक्ट्री लगाई, राई स्पोर्ट्स स्कूल को यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाया और अनेक अस्पतालों का निर्माण कराया।

Title and between image Ad
  • भाजपा सरकार ने 9 नेशनल हाईवे बनाए
  • बडी में रेेल कोच फैक्ट्री गन्नौर में लगाई
  • खरखौदा में मारुती कंपनी का प्लांट लगवाया
  • देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किए गए सभी विकास कार्य सामने हैं

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत लोकसभा से उम्मीदवार मोहन लाल बडौली ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी गई है। यह जनता के सामने खुली किताब है। फैसला जनता की अदालत में होना है आपने आशीर्वाद के रुप में अपना वोट देना है।

वे गुरुवार को गन्नौर विधन सभा क्षेत्र के गांव धतूरी में जनसम्पर्क कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम में बोल रहे थे। मोहनलाल बडौली ने कहा कि आने वाली 25 मई को कमल के फूल का बटन दबाएं और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाए, आपका वोट सीधा मोदी को जाएगा। लोगों ने भाजपा के उम्मीदवार का जोरदार स्वागत किया। सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में बउौली बोले कि भाजपा सरकार ने 9 नेशनल हाईवे बनवाए। खरखौदा में मारुती कंपनी का प्लांट लगवाया, आपके ही क्षेत्र बड़ी में रेल कोच फैक्ट्री लगाई, राई स्पोर्ट्स स्कूल को यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाया और अनेक अस्पतालों का निर्माण कराया।

इसके बाद वे गांव कामी, हसनपुर और कुराड़ पहुंचे मोहन लाल यहां माताओं और बहनों ने फूल- मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया तो वहीं मोहन लाल बडौली ने मातृशक्ति के चरण स्पर्श की आशीर्वाद लिया। गांव भिगान, राजपुर, ललेहड़ी कलां, ललेहड़ी खुर्द, लड़सौली, पिपलीखेड़ा, बड़ी और गन्नौर शहर में लोगों से वोट की अपील की।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply