सोनीपत: एससी की छात्राओं द्वारा फीस जमा नहीं कराने पर रोल नंबर रोकने का विरोध

सोनीपत जिला की उपतहसील खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह (बीपीएस) राजकीय महिला विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर छात्राओं ने प्रदर्शन किया। छात्राओं के प्रदर्शन की सूचना पर महिला विवि के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं को कुलपति के पास लेकर गए।

Title and between image Ad
  • अनुसूचित वर्ग की छात्राओं को मुफ्त में शिक्षा देंगे यह कहकर दाखिला दिया गया था
  • कुलपति ने छात्राओं को आश्वासन दिया है कि उन्हें परीक्षा के दौरान परेशानी नहीं होगी
  • छात्राओं ने फिलहाल अपना विरोध वापस ले लिया है, ज्ञापन कुलपित को सौप दिया

सोनीपत, (अजीत कुमार): भगत फूल सिंह राजकीय महिला विश्वविद्यालय खानपुर के मुख्य द्वार के बाहर छात्राओं ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं के विरोध का मुद्दा है कि महिला विवि प्रशासन की ओर से अनुसूचित वर्ग की छात्राओं को मुफ्त में शिक्षा देंगे यह कहकर दाखिला दिया गया था। अब परीक्षा से पहले फीस मांगी जा रही है। फीस जमा नहीं कराने की स्थिति में रोल नंबर नहीं देने और प्रैक्टिकल नहीं दिलाने की चेतावनी दी जा रही है।

सोनीपत जिला की उपतहसील खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह (बीपीएस) राजकीय महिला विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर छात्राओं ने प्रदर्शन किया। छात्राओं के प्रदर्शन की सूचना पर महिला विवि के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं को कुलपति के पास लेकर गए। जहां पर छात्राओं ने कुलपति को अपनी मांगों को लेकर पत्र सौंपा। कुलपति ने छात्राओं को आश्वासन दिया है कि उन्हें परीक्षा के दौरान परेशानी नहीं होगी। किसी भी छात्रा के प्रेक्टिकल और रोल नंबर स्लिप विवि की तरफ से नहीं रोका जाएगा।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply