सोनीपत:  देश प्रेम की तरंगों में जीवन का बलिदान किया: ऋषिपाल

कार्यक्रम संयोजक ऋषि पाल भदाना ने कहा 23 मार्च 1931 को शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव ने देश को अंग्रेजों से आजाद करवाने के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम कर देश प्रेम की तरंगों में अपना जीवन बलिदान कर दिया था।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): खरखौदा के गांव आनंदपुर झरोठ की सामान्य चौपाल में सतबीर सूबेदार की अध्यक्षता में महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के 93वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में शनिवार को राष्ट्र भ्रातृ यज्ञ समारोह किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा देश भक्ति भजन, कविता, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए 42 बच्चों एवं समाज सेवकों को सम्मानित किया गया।

जिसमें राष्ट्र भ्रातृ यज्ञ के संयोजक एवं वैचारिक क्रांति के राष्ट्रीय कवि ऋषि पाल भदाना समुद्र नंबरदार, बाल किशन दहिया, पूरन सिंह, जयपाल, जगबीर सूबेदार, राजेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान अनीता, मीनू, सोनू आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों ने यज्ञ में आहुतियां दी। तीनों शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हे नमन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक ऋषि पाल भदाना ने कहा 23 मार्च 1931 को शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव ने देश को अंग्रेजों से आजाद करवाने के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम कर देश प्रेम की तरंगों में अपना जीवन बलिदान कर दिया था। मातृभूमि के लिए हमारे शहीदों ने कुर्बानी दी उनके अधूरे सपनों को पूरा करना प्रत्येक भारतीय नागरिक का कर्तव्य है। मंच का संचालन जगदीश शास्त्री ने किया। आरुषि ग्रुप निशा ग्रुप प्रियंका ग्रुप नाविका ग्रुप निशा हिमांशी छवि रीना राशि प्रीत कौर समेत 42 बच्चों व समाज सेवी सम्मानित किये गए।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.