सोनीपत: कंप्यूटर के कोडिंग में हैं अपार संभावनाएं: निदेशक प्रो.दोजा

इनोवेशन इंस्टीट्यूट काउंसिल की प्रेजिडेंट प्रो.सुमन सांगवान ने कहा कि हैकाथॉन का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में टीम अपने-अपने आइडिया देंगी, टीम की प्रस्तुति के आधार पर टीम का चयन किया जाएगा। चयनित टीम दूसरे चरण में प्रवेश करेगी तथा अपने आडिया पर 40 प्रतिशत कार्य करके दिखाएगी ।

Title and between image Ad
  • डीसीआरयूएसटी में हुआ प्रारंभ हुआ राज्य स्तरीय हैकाथॉन
  • 12 विश्वविद्यालयों की 41 टीम शामिल

सोनीपत: आईआईआईटी, सोनीपत के निदेशक प्रो.एमएन दोजा ने शुक्रवार को कहा कि कंप्यूटर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, कंप्यूटर के अंदर कोडिंग में असीमित संभावनाएं है। कोर्डरस का ज्यादा चयन करती हैं। कोड छोटा होना चाहिए।

दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में राज्यस्तरीय हैकाथन प्रतियोगिता में लगभग 12 विश्वविद्यालयों से 41 टीम हिस्सा ले रही हैं। जिसमें 130 विद्यार्थी हैं। इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल, डीसीआरयूएसटी के साथ आई हब दिव्य संपर्क (डीसीआरयूएसटी) के सहयोग से हैकाथॉन का आयोजन किया जा रहा है। हैकाथॉन का आयोजन दो स्तर पर किया जाएगा। आईओटी के क्षेत्र में अभी भी लाखों उपकरण हैं, इस क्षेत्र में इतनी अपार संभावनाएं हैं कि काफी संख्या में उपकरण बनाए जा सकते हैं। देश की सफलता युवाओं की सफलता में है। अनुशासन में रहेंगे तो सफलता मिलेगी। स्मार्ट वर्क करें अपना शत प्रतिशत योगदान विकास में दें।

इनोवेशन इंस्टीट्यूट काउंसिल की प्रेजिडेंट प्रो.सुमन सांगवान ने कहा कि हैकाथॉन का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में टीम अपने-अपने आइडिया देंगी, टीम की प्रस्तुति के आधार पर टीम का चयन किया जाएगा। चयनित टीम दूसरे चरण में प्रवेश करेगी तथा अपने आडिया पर 40 प्रतिशत कार्य करके दिखाएगी ।

शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो.आर.सी.नौटियाल ने मुख्यातिथि आईआईआईटी, सोनीपत के निदेशक प्रो. दोजा को विश्वविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के आई हब के नोडल अधिकारी, प्रो.मनोज दूहन, इंक्यूबेशन सेंटर के निदेशक प्रो.सुरेंद्र दहिया, इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल के कोर्डिनेटर डॉ.विकास नेहरा, डा.अजमेर सिंह व डा.रोहताश धीमान,  प्रो.अनिता सिंग्रोहा, निदेशक  प्रो.सतीश खासा,कैमिस्ट्री विभागाध्यक्ष प्रो.सुमन लता, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.सुखदीप सिंह ,प्रो.एस.के.ग्रेवाल, खेल निदेशक डॉ.बिरेंद्र सिंह हुड्डा, प्रो.सुमन गुलिया, डा.सोनिया नैन, डा.पूनम श्योराण, डा.अमन अहलावत आदि उपस्थित थे।

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. CREATIVE GAMING

    … [Trackback]

    […] Information on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-there-are-immense-possibilities-in-computer-coding-director-prof-doja/ […]

Comments are closed.