सोनीपत: दुकान में लगी आग सामान जलकर राख हुआ

गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने रात को फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया और पड़ोसियों ने दुकान के मालिक विरेन्द्र रायपुर निवासी को फोन किया। विरेन्द्र ने बताया कि वह एक लाख रूपये का सामान तो अभी कुछ दिन पहले ही खरीद कर लाये थे और आगजनी में एक तिनका तक भी नहीं बचा।

Title and between image Ad

सोनीपत: महलाना रोड़ पर शांति टैंट हाऊस में गुरुवार की रात को दो बजे शाॅर्ट सर्किट से टैंट का सारा सामान जल गया, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया परन्तु सामान के साथ साथ दुकान की छत व दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने रात को फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया और पड़ोसियों ने दुकान के मालिक विरेन्द्र रायपुर निवासी को फोन किया। विरेन्द्र ने बताया कि वह एक लाख रूपये का सामान तो अभी कुछ दिन पहले ही खरीद कर लाये थे और आगजनी में एक तिनका तक भी नहीं बचा। सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव मदद करवाई जायेगी।

राजीव जैन ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारियों को आगजनी की दशा में स्टाक की सीमा अनुसार क्षतिपूर्ति की योजना चला रखी है जिसके तहत 25 लाख तक के नुकसान की भरपाई की जाती है। सरकार नाॅन रजिस्टर्ड व्यापारियों को भी योजना के दायरे में लाने पर विचार कर रही है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.