आईएपीएम का राष्ट्रीय सम्मेलन: मीडिया ही है जो जिम्मेदारों को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाता है – चौधरी लक्ष्मी नारायण

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि देश के विकास में मीडिया की भूमिका कल्याणकारी होनी चाहिए। मीडिया ही है जो जिम्मेदारों को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाता है और समाज का प्रतिनिधित्व करता है। मीडिया को जहां जनहितकारी समस्याओं को उठाना चाहिए, वहीं निष्पक्ष बात कहनी और लिखनी चाहिए।

Title and between image Ad
  • राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर आईएपीएम के राष्ट्रीय सम्मेलन में हुआ महामंथन

मथुरा (किशोर स्वर्ण इसरानी): पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन इंडियन एसोसियशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियमैन (आईएपीएम) द्वारा बुधवार को यहां मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के निकट होटल शीतल रेजीडेंसी में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, मथुरा के मांट क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी, महापौर विनोद अग्रवाल, प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. सरजीत सिंह डंग, मथुरा के जिलाधिकारी शेलेंद्र सिंह, मथुरा के एसएसपी शैलेश पाण्डेय और मीडिया से जुड़े विशिष्टजनों ने महामंथन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएपीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी थे।

National Conference of IAPM: It is the media that reminds those responsible of their responsibilities - Chaudhary Lakshmi Narayanमुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि देश के विकास में मीडिया की भूमिका कल्याणकारी होनी चाहिए। मीडिया ही है जो जिम्मेदारों को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाता है और समाज का प्रतिनिधित्व करता है। मीडिया को जहां जनहितकारी समस्याओं को उठाना चाहिए, वहीं निष्पक्ष बात कहनी और लिखनी चाहिए।

मथुरा के मांट क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप आवाज बनिए उसकी जिसकी कोई नहीं सुनता, क्योंकि कमजोर लोगों की जब कोई नहीं सुनता तब मीडिया उसको सबसे बड़ा मददगार लगता है। विभिन्न परिस्थिति में जब कहीं सुनवाई नहीं होती ऐसे में कमजोर व्यक्ति की आस केवल मीडिया है। लेकिन कमजोर की ताकत बनने के लिए पारदर्शिता जरूरी है।

महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि मीडिया ही एक ऐसा माध्यम है जिसे हर कोई सत्य माना जाता है, इसे प्रमाणित करने के लिए हमें लोगों के विश्वास पर खरा उतरना है।

प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. सरजीत सिंह डंग ने आध्यात्म का सहारा लेते हुए कहा कि हर इंसान राष्ट्रीय इमारत की ईंट है। अगर ईंट मजबूत हो तो राष्ट्र रूपी इमारत भी मजबूत रहेगी। चाहे हम किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हो हमारी जिम्मेदारी राष्ट्र हित में हो, इसके लिए जरुरी है कि हम खुद श्रेष्ठ बनें तभी राष्ट्र निर्माण की भूमिका भी श्रेष्ठ बनेगी। मीडिया के शब्दों के भाव बहुत गहरे होते है, इसलिए यह शब्द जहां किसी का मरहम बने, वहीं जरूरत पड़ने पर चोट भी करे।

मथुरा के जिलाधिकारी शेलेंद्र सिंह ने कहा कि मीडिया की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसके लिए एक गुण मानवीय ही बहुत है, जिसके बल पर हम अपने शहर, प्रदेश और राष्ट्र निर्माण में भी महती भूमिका निभाते हैं।

National Conference of IAPM: It is the media that reminds those responsible of their responsibilities - Chaudhary Lakshmi Narayanमथुरा के एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने कहा कि सूचना तंत्र में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है, जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में तत्परता के साथ जुटा रहता है। खुद निखरकर ही राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका सार्थक होगी।

इसमें भारतीय प्रेस परिषद के सदस्यों गुरिंदर सिंह, जय शंकर गुप्त, श्याम सिंह पंवार, अ.भा. समाचार पत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अखिलेश चन्द शुक्ल, भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व सदस्य अशोक नवरत्न विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मलित रहे।

इससे पूर्व सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा पुष्प गुच्छ के साथ पाटुका पहनाकर भावपूर्ण स्वागत आईएपीएम के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने आईएपीएम के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पत्रकारों के हित में सात सूत्रीय मांगों के साथ एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण को सौंपा गया है और आगे भी पत्रकारों के हित में कार्य होते रहेंगे।

National Conference of IAPM: It is the media that reminds those responsible of their responsibilities - Chaudhary Lakshmi Narayanइसमें आईएपीएम के महासचिव डा. डी. डी. मित्तल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक पवन नवरत्न, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्जुन जैन, सचिव सीपी सिंह, सचिव नरेन्द्र शर्मा परवाना, वंदना सहयोगी, रवि खजुरिया, संजय शर्मा, महेश शर्मा, जेके मिश्रा, कमलकांत उपमन्यु, नरेंद्र भारद्वाज, किशोर स्वर्ण इसरानी सहित बिहार, गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू, उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, गोवा, दादर नागर हवेली एवं दमन-दीव के सैंकड़ों मीडिया प्रतिनिधि शामिल रहे।

किशोर स्वर्ण इसरानी
मीडिया प्रभाग, आईएपीएम

Connect with us on social media

Comments are closed.