शिक्षा के साथ खेल: गुरुकुल विद्यापीठ दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोिगता का शुभारम्भ

विनय बाल मन्दिर गुरुकुल विद्यापीठ द्वारा वार्षिक रुप से दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोिगता करवाई जाती है जिसमें कब्बड्डी, कुश्ती, खो-खो, रेस आदि प्रतियोिगताऐं आयोजित होती है। क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ भारत केसरी पहलवान नवीन मोर थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन जीन्द ने हवन-यज्ञ में आहुति डालकर किया।

Title and between image Ad

जींद (अजीत कुमार): आज सफोदों रोड गांंव लखमीरवाला में स्थित गुरुकुल विद्यापीठ में दो दीवसीय क्रीड़ा प्रतियोिगता का शुभारम्भ हुआ। विनय बाल मन्दिर गुरुकुल विद्यापीठ द्वारा वार्षिक रुप से दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोिगता करवाई जाती है जिसमें कब्बड्डी, कुश्ती, खो-खो, रेस आदि प्रतियोिगताऐं आयोजित होती है। क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ भारत केसरी पहलवान नवीन मोर थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन जीन्द ने हवन-यज्ञ में आहुति डालकर किया।

Sports with education: Gurukul Vidyapeeth two-day sports competition begins
भारत केसरी पहलवान नवीन मोर, थाना प्रभारी, थाना सिविल लाईन, जीन्द का स्वागत करते हुए।

गुरु द्रौणाचार्य पब्लिक स्कूल, जाईट कॉनवेन्ट स्कूल, सुप्रीम स्कूल, गुरुकुल विद्यापीठ पाण्डु-पिण्डारा आदि टीमों ने भाग लिया। खिलाडियों द्वारा फ्लेग मार्च करके मुख्य अतिथि भारत केसरी पहलवान नवीन मोर का स्वागत किया।

Sports with education: Gurukul Vidyapeeth two-day sports competition begins
भारत केसरी पहलवान नवीन मोर, थाना प्रभारी, थाना सिविल लाईन, जीन्द ने राजेश स्वरुप जी महाराज के साथ हवन-यज्ञ में आहुति डालते हुए।

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश स्वरुप जी महाराज ने खेल के महत्व को बताया। मुख्य अतिथि ने अपने खेल जीवन को बच्चों के सामने प्रस्तुत कर एक आदर्श स्थापित करने के लिए होसला बढाया। 19 देशों में कुश्ती का परचम लहराते हुए अपने जीवन को खेल का लक्षय बनाकर हरियाणा पुलिस में सेवा दे रहें है। कल फाइनल प्रतियोगिता रहेगी एवं विजयी टीमों को पुरस्कार प्रदान किए जाएगें।

Sports with education: Gurukul Vidyapeeth two-day sports competition begins
भारत केसरी पहलवान नवीन मोर, थाना प्रभारी, थाना सिविल लाईन, जीन्द ने राजेश स्वरुप जी महाराज के साथ हवन-यज्ञ में आहुति डालते हुए।

प्राचार्य सचिन सान्याल, प्रबन्धक गुलाब सिंह, डॉ कान्ता शर्मा, मांगेराम आदि द्वारा सफल उत्सव के लिए प्रयास किए जा रहे है। पी.टी.आई जनक, नरेन्द्र, अमन, आशुतोष आदि ने व्यवस्थाओं को बङे सुन्दर ढंग से सम्भाला।

Connect with us on social media

Comments are closed.