सोनीपत: अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 15 सूत्रीय प्रधान मंत्री कार्यक्रम को लागू होगा: राजीव जैन

फरीदाबाद के समाजसेवी नरेंद्र जैन की अगुवाई में पंहुचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हम एक आवाज पर साथ खड़े दिखाई देंगे और आपकी नियुक्ति से जैन समाज में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है। आपके नेतृत्व में जैन समाज के हित के लिए नई योजनाएं बनेगी और उनका लाभ लेकर युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देंगे।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन को अल्पसंख्यक मोर्चा का दोबारा प्रदेश प्रभारी बनाये जाने पर मुस्लिम एवं फरीदाबाद के जैन समाज ने निवास स्थान पर पहुंचकर सोमवार को अभिनंदन किया। जैन समाज की ओर से पगड़ी एवं शाल भेंटकर मिठाई खिलाकर बधाई दी।

फरीदाबाद के समाजसेवी नरेंद्र जैन की अगुवाई में पंहुचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हम एक आवाज पर साथ खड़े दिखाई देंगे और आपकी नियुक्ति से जैन समाज में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है। आपके नेतृत्व में जैन समाज के हित के लिए नई योजनाएं बनेगी और उनका लाभ लेकर युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देंगे।

जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल में नरेंद्र जैन, विकास जैन, धन कुमार जैन, पारस जैन, नंदा जैन, शामिल रहे। इसके अलावा गांव मीमारपुर के सरपंच सादिन खान के नेतृत्व में पंहुचे प्रतिनिधिमंडल सदस्यों अली हसन, चांद मोहमद, अमरप्रीत बबला, ओमबीर, आबिद ने भी बुके देकर स्वागत किया और राजीव जैन की नियुक्ति पर पार्टी हाईकमान, प्रदेश प्रभारी बिप्लबदेव, मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ सभी वर्गों का भला कर रही है और बिना जात पात एवं धर्म के भेदभाव में सभी को बराबर की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

राजीव जैन ने पंहुचे समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी से अल्पसंख्यकों को जोड़ने एवं उनके कल्याण के लिए सरकार के सामने सुझाव रखेंगे। अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 15 सूत्रीय प्रधान मंत्री कार्यक्रम को लागू करने के लिये प्रदेश स्तरीय कमेटी का सदस्य होने के नाते भी उन्होंने हर क्षेत्र में विशेष प्रयास किये थे ।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.