सोनीपत: गौशालाओं को सशक्त बना रहे हैं सीएम: श्रवण गर्ग

उन्होंने भटगांव गौशाला द्वारा नसल सुधार तथा गौ सेवा के लिए कि गए प्रबंध सराहनीय हैं। यहां नसल सुधार का किया जाने वाला कार्य बहुत ही बेहतरीन है। उनके साथ आयोग के उपाध्यक्ष पूर्ण यादव लोहचब व सदस्य राकेश मलिक भी मौजूद रहे।

Title and between image Ad
  • हरियाणा में गौशलाओं को 456 करोड़ की राशि दी जा रही है
  • गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्रवण गर्ग ने भटगांव की धमार्थ गौशाला का निरीक्षण किया

सोनीपत: हरियाणा गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्रवण गर्ग ने गांव भटगांव स्थित धमार्थ गौशाला को दौरा और निरीक्षण किया। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गौशालाओं को सशक्त बना रहे हैं इसके लिए 456 करोड रुपये की राशि दी जा रही है।

उन्होंने भटगांव गौशाला द्वारा नसल सुधार तथा गौ सेवा के लिए कि गए प्रबंध सराहनीय हैं। यहां नसल सुधार का किया जाने वाला कार्य बहुत ही बेहतरीन है। उनके साथ आयोग के उपाध्यक्ष पूर्ण यादव लोहचब व सदस्य राकेश मलिक भी मौजूद रहे।

Sonipat: CM is empowering cowsheds: Shravan Garg
सोनीपत: हरियाणा गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्रवण गर्ग गांव भटगांव में गौशाला में निरीक्षण करते हुए।

चेयरमैन ने गौशाला के पदाधिकारियों से कहा कि गौशाला में किसी भी सुविधा की आवश्यकता हो, उस बारे उन्हें अवगत करवाया जाए ताकि उसे जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर कोई नंदी बीमार हो जाती है तो इसकी सूचना वो तुरंत पशु डॉक्टर को दे ताकि समय पर उसका सही ईलाज हो सके।

चेयरमैन ने गौशाला के प्रधान व पदाधिकारियों के साथ खुला संवाद करते हुए जिला को बेसहारा गौवंश मुक्त करने के संकल्प पर जोर दिया। उन्होंने गौशालाओं का बिजली बिल 2 रुपए प्रति यूनिट करने व गौशालाओं मे सोलर पावर सिस्टम लगवाने सहित धरातल पर अनेकों कार्य गिनाए। इस दौरान गौशाला के महासचिव रामनिवास द्वारा रखी गई समस्याओं व मांगों पर संज्ञान लेते हुए चेयरमैन ने इन मांगों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

पशुपालन विभाग से उप-निदेशक संजय आंतिल, पवन दुग्गल, गांव के सरपंच नीरज, गौशाला के प्रधान बलवंत सिंह, महासचिव रामनिवास, उप-प्रधान रणधीर दहिया, सह-सचिव राजबीर ङ्क्षसह, कोषाध्यक्ष जगदीश, रमेश दहिया नकलोई सहित गौशाला पदााधिकारी उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.