सोनीपत: ई टेंडरिंग के विरोध में 46 पंचायतों ने विधायक को प्रस्ताव पत्र दिए

बैठक की शुरुआत महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर दोनों महान विभूतियों को नमन करके की गई। विधायक जयवीर सिंह ने 15 अक्टूबर को खरखौदा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कार्यक्रम में पहुँचने का न्यौता दिया।

Title and between image Ad
  • कांग्रेस सरकार बनते ही ई-टेन्ड्रिंग व्यवस्था बंद करेंगे: जयवीर सिंह

सोनीपत: खरखौदा शहर के विश्राम गृह में खरखौदा हलके के सरपंचो की समस्याओं एवं सुझावों को लेकर सोमवार को विधायक जयवीर सिंह को अपने-अपने गाँवों की माँगों और समस्याओं को लेकर 46 सरपंचों ने पंचायत का प्रस्ताव पत्र दिया है। विधायक जयवीर ने कहा कि 2024 मे कॉंग्रेस की सरकार बनते ही ई-टेन्ड्रिंग व्यवस्था को बंद कर दी जाएगा और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के द्वारा शुरू की गई पंचायती राज व्यवस्था के साथ गाँवो की सरकार यानि पंचायत को पहले कि तरह मजबूत किया जाएगा।

बैठक की शुरुआत महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर दोनों महान विभूतियों को नमन करके की गई। विधायक जयवीर सिंह ने 15 अक्टूबर को खरखौदा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कार्यक्रम में पहुँचने का न्यौता दिया। जिसमें सभी सरपंचो ने विधायक जयवीर को कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आश्वासन दिया। विभिन्न गाँव की अलग अलग माँगों और समस्याओं से अलग हटकर सभी सरपंचों ने ई-टेन्ड्रिंग व्यवस्था को ग्रामीण विकास के लिए मुख्य अवरोधक के रूप में जिम्मेदार ठहराया। सरपंचों ने बताया कि ई-टेन्ड्रिंग व्यवस्था के चलते गाँवो के विकास कार्य रुके हुए हैं और विकास कार्यों की गुणवत्ता पर बेहद नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। सरपंचों ने पिपली रोड, बरोणा रोड, ककरोई रोड एवं राठधाना आईटीआई रोड के टुकड़ों की मरम्मत ना किये जाने परेशानी बताई।

Connect with us on social media

Comments are closed.