पानीपत: रोडवेज बेड़े में 50 नई बसें शामिल, 10 नए रूटों पर पानीपत से सीधी बस सेवा आरंभ

डीसी वीरेन्द्र दहिया ने कहा कि परिवहन विभाग में बसों की संख्या बढ़ाने के इस निर्णय से आम नागरिकों को सीधा लाभ पहुंचेगा। इन नई बसों में यात्रियों की जानकारी के लिए गंतव्य बोर्ड, वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस, केन्द्रीय मोटर वाहन नियम के अनुसार पैनिक बटन और चालकों द्वारा बसों में बेहतर नियंत्रण के लिए ऐयर प्रेशर वाले फ्रंट सर्विस दरवाजे जैसी विशेषताएं जोड़ी गई हैं।

Title and between image Ad
  • विधायक प्रमोद विज एवं डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया नए रूटों पर बसों को रवाना

पानीपत: हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो को बुधवार को 50 नई बसें मिल गई हैं। पानीपत डिपो से पहले फेज में 10 नए राज्य और अंतर्राज्य रूटों पर बसों को शहरी विधायक प्रमोद विज, डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि 10 नए रूट में पानीपत से वायां दिल्ली होते हुए रामपुर, पानीपत से वाया दिल्ली होते हुए जयपुर, पानीपत से वाया अलवर होते हुए तिजारा, पानीपत से वाया श्री बाला जी होते हुए मथुरा, पानीपत से चण्डीगढ दिल्ली, पानीपत से यमुनानगर दिल्ली, पानीपत से वाया असन्ध होते हुए कैथल, पानीपत से पटौदी, पानीपत से रेवाड़ी नारनौल और पानीपत से वाया जीन्द होते हुए सिरसा में डबवाली तक नई बसें चलेंगी।

शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि हरियाणा में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं मुहेया करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने परिवहन बेडे में बसों की संख्या बढ़ाना मुख्यमंत्री मनोहरलाल का सराहनीय कदम है। परिवहन तंत्र के मजबूत होने से हरियाणा प्रदेश सहित दूसरें प्रदेशों के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

डीसी वीरेन्द्र दहिया ने कहा कि परिवहन विभाग में बसों की संख्या बढ़ाने के इस निर्णय से आम नागरिकों को सीधा लाभ पहुंचेगा। इन नई बसों में यात्रियों की जानकारी के लिए गंतव्य बोर्ड, वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस, केन्द्रीय मोटर वाहन नियम के अनुसार पैनिक बटन और चालकों द्वारा बसों में बेहतर नियंत्रण के लिए ऐयर प्रेशर वाले फ्रंट सर्विस दरवाजे जैसी विशेषताएं जोड़ी गई हैं।

Panipat: 50 new buses included in roadways fleet, direct bus service started from Panipat on 10 new routes
पानीपत: शहरी विधायक प्रमोद विज, डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया व अन्य बस के अन्दर निरीक्षण करते हुए।

लड़कियों के लिए अलग से शुरू की गई पांच नई बसें: जीएम
जीएम रोडवेज कुलदीप जांगडा ने बताया कि स्कूल, कॉलेज  व अन्य संस्थानों में पढऩे वाली छात्राओं/महिलाओं की सुविधा को देखते हुए पानीपत से लड़कियों के लिए पांच नई बसें शुरु की हैं। इनमें पानीपत से वाया मडलौडा होते हुए अलुपुर गांव तक, पानीपत से बापौली, पानीपत से समालखा, पानीपत से वायां मडलौडा होते हुए आसन सहित पानीपत से वाया मडलौडा जोशी और कवीं गांव तक लड़कियों के लिए पांच नई बस के स्पैशल नए रूट बनाए गए हैं। एसडीएम समलाखा अमित कुमार, चांद भाटिया, रोड़वेज वर्कशॉप मैनेजर रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.