सोनीपत: हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत अधिकारीगण गांवों में रात्रि ठहराव करेंगे: उपायुक्त ललित

हरियाणा के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेशभर में हरियाणा उदय शीर्षक के तहत कम्युनिटी आउटरिच प्रोग्राम करवाये जायेंगे। उपायुक्त ललित सिवाच ने कैंप कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता तथा जिला प्रशासन के मध्य मजबूत एवं बेहतरीन रिश्ते स्थापित होंगे।

Title and between image Ad
  • कार्यक्रम के दौरान चलायेंगे स्वच्छता अभियान, देंगे पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सोनीपत: उपायुक्त ललित सिवाच ने गुरुवार को कहा है कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकारी गांवों में रात्रि ठहराव करेंगे, ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई करके उनका समाधान करवायेंगे। कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। आईएएस तथा एचसीएस अधिकारी ग्रामीणों के बीच रहते हुए ही उनकी समस्याओं का निवारण करवायेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेशभर में हरियाणा उदय शीर्षक के तहत कम्युनिटी आउटरिच प्रोग्राम करवाये जायेंगे। उपायुक्त ललित सिवाच ने कैंप कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता तथा जिला प्रशासन के मध्य मजबूत एवं बेहतरीन रिश्ते स्थापित होंगे। लोगों में सुरक्षा की भावना बढे़गी। सामाजिक सरोकार के दौरान जनसंवाद स्थापित होगा। ग्रामीणों की मांगों व समस्याओं की सुनवाई उनके घर पर ही करते हुए समाधान दिया जाएगा। गांव में तालाबों को ग्रामीणों के सहयोग से ही स्वच्छ करवायेंगे, ताकि जल संरक्षण को मजबूती मिले। विद्यार्थियों के लिए कलात्मक-रचनात्मक-शैक्षणिक प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का आयोजन भी करवायेंगे। स्वच्छता अभियान ग्रामीणों के सहयोग से चलायेंगे। राजकीय विद्यालयों का विशेष रूप से निरीक्षण करेंगे और आवश्यकताओं को पूर्ण करवायेंगे।

बैठक में नगर निगम के आयुक्त विश्राम कुमार मीणा, जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक, नगराधीश डा. अनमोल, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, एक्सईएन कुलबीर सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की डीपीओ प्रवीन कुमारी, जिला उद्योग केंद्र के मंजीत दहिया आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Connect with us on social media
2 Comments
  1. yorumsuz haber says

    “Yorumsuz Haber, g�ncel ve ger�ek haberlerin adresi!” Hemen ziyaret edin

  2. Isaac Klavetter says

    Hello, i think that i saw you visited my weblog thus i came to “return the favor”.I am trying to find things to enhance my web site!I suppose its ok to use a few of your ideas!!

Comments are closed.