सोनीपत: मनरेगा मजदूरों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया: सांसद रमेश कौशिक

सांसद ने कहा कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की गारंटीकृत मजदूरी रोजगार प्रदान किया जाता है। केन्द्र सरकार द्वारा राज्यवार की गई दैनिक वेतन में बढ़ोतरी के तहत हरियाणा के मनरेगा श्रमिकों को दैनिक वेतन में 26 रुपये बढक़र 357 रुपये मिलेंगे।

Title and between image Ad
  • हरियाणा में अब मनरेगा श्रमिकों को 26 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 357 रुपए मिलेगा दैनिक वेतन

सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार देश के गरीब लोगों को लाभान्वित करती है ताकि उनको भी समाज की मुख्यधारा के साथ आगे बढ़ाया जा सके। मनरेगा योजना अंतर्गत काम करने वाले श्रमिकों के उत्थान के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए उनकों प्रतिदिन मिलने वाले दैनिक वेतन में बढ़ोतरी की है।

सांसद ने कहा कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की गारंटीकृत मजदूरी रोजगार प्रदान किया जाता है। केन्द्र सरकार द्वारा राज्यवार की गई दैनिक वेतन में बढ़ोतरी के तहत हरियाणा के मनरेगा श्रमिकों को दैनिक वेतन में 26 रुपये बढक़र 357 रुपये मिलेंगे। मनरेगा मजदूरों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इससे ग्रामीण विकास में तेजी आएगी। सांसद कौशिक ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों को अब एक अप्रैल, 2023 से प्रतिदिन के हिसाब से 357 रुपये मिलेंगे। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा हरियाणा प्रदेश के मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों के लिए दैनिक वेतन में 26 रुपये के हिसाब से बढ़ोतरी की है।

 

Connect with us on social media
3 Comments
  1. zoritoler imol says

    What i don’t understood is actually how you’re now not really much more smartly-preferred than you might be now. You’re so intelligent. You already know therefore significantly on the subject of this subject, produced me for my part consider it from so many varied angles. Its like women and men don’t seem to be involved except it is one thing to do with Girl gaga! Your own stuffs great. Always care for it up!

  2. deposit via dana 5000 says

    You have observed very interesting points! ps nice website .

  3. Token contract generator erc20 says

    It is appropriate time to make some plans for the future and it is time to be happy. I’ve read this post and if I could I wish to suggest you few interesting things or suggestions. Perhaps you can write next articles referring to this article. I want to read even more things about it!

Comments are closed.