सोनीपत: नहर टूटने से किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल हुई जलमग्न हुई

एक गौशाला में भी पानी भर गया है। गौशाला से पशुओं को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। दिल्ली में पेयजल संकट गहरा सकता है।

Title and between image Ad
  • सीएलसी टूटने से दिल्ली में पेजयजल संकट गहरा सकता है

सोनीपत: सोनीपत के गांव बड़वासनी के पास पांच महीने में दूसरी बार (सीएलसी) नहर शनिवार को टूट गई। सैंकड़ों एकड़ फसल में पानी भर गया। खड़ी कई एकड़ फसल को भारी नुकसान हुआ है। एक गौशाला में भी पानी भर गया है। गौशाला से पशुओं को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। दिल्ली में पेयजल संकट गहरा सकता है।

Sonipat: Hundreds of acres of crops of farmers got submerged due to canal breaking.
सोनीपत: बड़वासनी के पास टूटी सीएलसी के बाद दृश्य।

ग्रामीणों का कहना है कि जगह-जगह नहर की हालत जर्जर हाल है, नहर के टूटने के कारण गौशाला में कई फुट पानी भरा है। नहर टूटने की सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने नहर को तोड़ा है। इससे पहले 13 जून को भी टूटी थी नहर में शनिवार को लगभग 100 क्यूसिक फीट पानी चल रहा था।

नहर के टूटने से आसपास के गांव चिटाना कलोहड़ और साथ के रास्ते प्रभावित हुए है। हालांकि प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। बडवासनी की ओर का रास्ता कुछ समय के लिए बंद किया गया। पश्चिम यमुना लिंक नहर से आने वाली इस सीएलसी में खुबडू हेड से पानी का जलस्तर कम कर दिया गया है। क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत की जाएगी इसके लिए दो तीन दिन का समय लगेगा। यह सीएलसी नहर दिल्ली के लिए पेयजल की आपूर्ति करती है। इसलिए दिल्ली पानी का संकट आ सकता है। हालांकि ड्रेन 8 के माध्यम से दिल्ली को पानी की आपूर्ति करने की व्यवस्था की जा रही है। इसकी जांच के बाद पूरी तस्वीर साफ होगी।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.