सोनीपत: सीएम फ्लाइंग टीम ने अवैध अहाते के खिलाफ केस दर्ज करवाया

आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर जय भगवान ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि हुड्डा पार्क के पास बनीज चिकन प्वाइंट में अवैध अहाता चलाया जा रहा है। सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक सुनील कुमार के साथ आबकारी की टीम मौके पर पहुंची।

Title and between image Ad
  • सात लोग शराब पीते मिले

सोनीपत, (अजीत कुमार): शहर सोनीपत में हुड्डा पार्क के पास स्थित चिकन प्वाइंट में सीएम फ्लाइंग व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध अहाता पर छापा डाला है। टीम को वहां सात लोग शराब व बीयर पीते मिले हैं। आबकारी विभाग के निरीक्षक ने संचालक के खिलाफ सेक्टर-27 थाना में शिकायत देकर आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कराया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर जय भगवान ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि हुड्डा पार्क के पास बनीज चिकन प्वाइंट में अवैध अहाता चलाया जा रहा है। सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक सुनील कुमार के साथ आबकारी की टीम मौके पर पहुंची। वहां पर टीम को दिल्ली कैंप का राजकुमार मिला। उसने चिकन प्वाइंट के परिसर में राजकुमार ने दुकान के सामने खुले में पांच मेज 22 कुर्सी डाल रखी थी। दो मेज पर सात लोग शराब व बीयर पीते मिले। राजकुमार ने बताया कि उसने दुकान फरीदाबाद के राजीव कुमार से एक साल पहले 10 हजार रुपये महीना किराए पर ली थी। वह दुकान पर चिकन, पनीर, चाप, पानी सोढा आदि बेचता है। लोग ठेके से शराब लाकर यहां बैठकर पी लेते हैं। इससे उसका सामान बिक जाता है।

सेक्टर-27 थाना पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। चिकन प्वाइंट संचालक से शराब पिलाने के लिए लाइसेंस दिखाने को कहा तो उसने कोई लाइसेंस नहीं दिखाया। आरोपी को सेक्टर-27 थाना पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.