सतकुंभा उत्सव 2024: हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने सतकुंभा उत्सव में मचाया धमाल

पीठाधीश्वर श्रीमहंत राजेश स्वरूप शास्त्री जी ने कलाकारों काे आशीर्वाद प्रदान किया एवं आयोजन समिति सदस्यों ने कलाकारों को सम्मानित किया।

Title and between image Ad
  • देशां में देश हरियाणा, सर पर बंटा टोकनी टोकनी, राजा की राजदुलारी सहित सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा
  • राम भक्तों ने सुनी राम कथा, शिव स्तोत्र महायज्ञ में डाली आहुतियां

गन्नौर, (अजीत कुमार): हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल की ओर से 7 दिवसीय सतकुंभा उत्सव 2024 में मंगलवार काे चौथे दिन अंकित शर्मा एवं पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम की शुरुआत गंगा जी के प्यार में गीत प्रस्तुति करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद मनमोहक प्रस्तुतियां हरियाणवी लोक नृत्य खोडिया, देशां में देश हरियाणा, सर पर बंटा टोकनी, राजा की राजदुलारी सहित सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।

Satkumbha Utsav 2024: Artists of Haryana Kala Parishad created a stir in Satkumbha Utsav
सोनीपत: 7 दिवसीय सतकुंभा उत्सव में हरियाणा कला परिषद के कलाकारों को मंच पर, आयोजन समिति सदस्य भंडारे की सेवा करने वाले परिवारों को सम्मानित करते हुए। भंडारे में सेवा करते हुए सेवक।

कार्यक्रम में रवि शंकर शर्मा के नेतृत्व में अंकित शर्मा, राहुल चौहान, अंकित, खुशी राजपूत, खुशी, काजल, आंचल, काजल कुमारी, अंतिम, तन्नू, सीमा, राजू, प्रशांत शर्मा द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने धूम मचाई वहीं दर्शकों ने भी गीत पर झूम कर कार्यक्रम का आनंद लिया। पीठाधीश्वर श्रीमहंत राजेश स्वरूप शास्त्री जी ने कलाकारों काे आशीर्वाद प्रदान किया एवं आयोजन समिति सदस्यों ने कलाकारों को सम्मानित किया।

Satkumbha Utsav 2024: Artists of Haryana Kala Parishad created a stir in Satkumbha Utsav
सोनीपत: 7 दिवसीय सतकुंभा उत्सव में हरियाणा कला परिषद के कलाकारों को मंच पर, आयोजन समिति सदस्य भंडारे की सेवा करने वाले परिवारों को सम्मानित करते हुए। भंडारे में सेवा करते हुए सेवक।

अहीर माजरा के राव परिवार की ओर से कन्याओं का पूजन करवाया गया। गांव अहीर माजरा के गांधीराम के सपुत्र शमशेर यादव एवं उनकी पत्नी अनिता यादव ने अनंत भंडारे की सेवा की। शमशेर यादव, सरपंच प्रतिनिधि मोनू यादव, धर्मबीर सपुत्र रिछपाल,वीरेंद्र यादव, कृष्ण यादव, अजीत यादव, जगदीश यादव, पंडित सुरेश, जयपाल यादव,  को सतकुंभा उत्सव आयोजन समिति की ओर से प्रबंधक सूरज शास्त्री, स्वामी सत्यवान व आचार्य अमन ने पगड़ी पहनाई। सरपंच नेहा, शमशेर मां कमलेश, नीलम यादव, ममता, ज्योति, बाला, मांगेराम यादव, टिंकू यादव, सोनू यादव, राजू यादव आद संवा में समर्पित रहे। स्वामी कुलदीपानंद जी महाराज गांगाली, जींद, प्रेम दास जी महाराज पीपली खेड़ा गन्नौर से आए और मंच आसीन आचार्य व्यास पवन देव चतुर्वेदी जी को माला पहना कर क्षेत्र वासियों की ओर से स्वागत किया। वहीं पीठाधीश्वर राजेश स्वरुप जी महाराज ने आए संतों का मंच पर स्वागत किया। उपस्थित श्रोताओं ने रामकथा सुनी और शिव स्तोत्र महायज्ञ में शिव भक्तों ने आहुतियां डाली।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.