सोनीपत: गन्नौर, खरखौदा में तीन जगह 3 लाख रुपए नगदी व आभूषण चोरी

गांव दातौली निवासी अमित कुमार रेलवे में नौकरी करता है वह 22 जून को अपनी पत्नी गुड्डी व बच्चों के साथ माता वैष्णो देवी के लिए गया हुआ था। 25 जून को उसके पिता हरि सिंह ने उसे फोन पर सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है।

Title and between image Ad

सोनीपत: गन्नौर के गांव दातौली में शहर खार खरखौदा व खरखौदा के गांव झिंझोली में अलग अलग जगहों पर से तीन लाख रुपए नगदी तथा सोने चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं। अलग अलग गन्नौर के थाना एचएसआईआईडीसी बड़ी तथा थाना खरखौदा में मामले दर्ज किए गए हैं।

गांव दातौली निवासी अमित कुमार रेलवे में नौकरी करता है वह 22 जून को अपनी पत्नी गुड्डी व बच्चों के साथ माता वैष्णो देवी के लिए गया हुआ था। 25 जून को उसके पिता हरि सिंह ने उसे फोन पर सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है। अमित ने बताया कि चोर घर के सामान के अलावा अलमारी में रखे 2 लाख 10 हजार रुपए, सोने व चांदी के आभूषण, सोने की 2 अंगूठी, चांदी की 2 तगड़ी, 3 जोड़ी चांदी की पाजेब, सोने की कानों की बाली, सोने का ओम, नाक का कोका, 4 चांदी की चेन चोरी हो गई हैं। घर से 40 इंची एलइडी स्मार्ट टीवी, एक मिक्सी, एक इन्वर्टर बैटरी, गैस के दो सिलेंडर, 6 लेडीज सूट व 3 पेंट चोरी हुए हैं। पुलिस ने अमित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं दूसरी ओर खरखौदा में सिलाना गांव निवासी संजय ने बताया कि वह अपने बेटे साहिल के साथ खरखौदा के स्टेट बैंक से 60 हजार रुपए निकालकर इनवर्टर खरीदने के लिए इनवर्टर की दुकान पर गया था। उसने अपने 60 हजार रुपए प्लास्टिक के बैग को काउंटर पर रखकर इनवर्टर देखने लगा। इसी दौरान किसी ने पैसों के साथ बैग चुरा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खरखौदा के ही गांव झिंझोली निवासी पूनम ने बताया कि वह अपने घर का ताला लगाकर बच्चों सहित अपने मायके गई थी। जब वह अपने मायके से वापस लौटी तो उसने घर में रखे सामान की जांच की तो एक सोने की चैन, एक अंगूठी व 34 हजार रुपए चोरी होने हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Rodolfo Dipiazza says

    Just wanna comment that you have a very nice web site, I love the design and style it actually stands out.

  2. Free ERC-20 Token Generator says

    It’s perfect time to make some plans for the future and it’s time to be happy. I’ve read this post and if I could I want to suggest you few interesting things or advice. Perhaps you can write next articles referring to this article. I wish to read more things about it!

Comments are closed.