सोनीपत: जीटी रोड पर खैर की 242 क्विंटल लकड़ी से भरा ट्राला पकड़ा

वन विभाग के अधिकारी आनंद सिंह ने लकड़ियों से भरे इस ट्राले को वजन करने के लिए कांटे पर ले जा कर लकड़ियों का वजन करने पर इसका वजन 24205 किलो मिला है। पुलिस ने आनंद सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Title and between image Ad
  • जब्त की गई 242 क्विंटल लकड़ी की बाजार में कीमत 20 लाख रुपए
  • अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, गाड़ी में कोई कागजात नहीं मिला

सोनीपत: जीटी रोड पर कनक ढाबा के पास सूचना मिलने पर पुलिस व वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी से भरा एक ट्राला जब्त कर लिया है। खैर 242 क्विंटल लकड़ी मिली है। यह औषधीय लकड़ी है जिसकी बाजार में लगभग 20 लाख रुपए कीमत आंकी गई है। पुलिस ने फिलहाल वन विभाग के दरोगा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ ममाला दर्ज कर लिया है।

गन्नौर क्राइम यूनिट के एसआई चांद सिंह ने बताया कि वह एसआई हनीफ, एसआई प्रदीप व सिपाही सोमदत्त के साथ जीटी रोड पर गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें अपने विश्वासनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि जीटी रोड पर सर्विस लेन पर कनक गार्डन ढाबा गन्नौर के पास 12 टायर वाला एक ट्राला लकड़ियों से भरा हुआ खड़ा है। यह लकड़ी अवैध होने की आशंका है। एसआई चांद सिंह पुलिस टीम के साथ कनक ढ़ाबा के उन्होंने गाड़ी में लकडियां भरी हुई मिली इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग गन्नौर के ब्लॉक ऑफिसर आनंद सिंह मौके पर आए। लकड़ियों की जांच की जिसके आनंद सिंह ने बताया कि यह खैर की लकडियां हैं। इसके बाद मौके पर

वन विभाग के अधिकारी आनंद सिंह ने लकड़ियों से भरे इस ट्राले को वजन करने के लिए कांटे पर ले जा कर लकड़ियों का वजन करने पर इसका वजन 24205 किलो मिला है। पुलिस ने आनंद सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गाड़ी को कब्जे लले लिया गया है। गाड़ी की खिड़की अनलॉक थी। जांच करने पर गाड़ी से जुड़ा किसी कोई कागजात नहीं मिला है पुलिस अब उसके नंबर के आधर पर गाड़ी के मालिक का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।

 

Connect with us on social media
3 Comments
  1. Patrick Pratcher says

    I have been checking out many of your posts and it’s nice stuff. I will make sure to bookmark your blog.

  2. removalists says

    Hi , I do believe this is an excellent blog. I stumbled upon it on Yahoo , i will come back once again. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and help other people.

  3. Smart contract generator free says

    Would love to perpetually get updated outstanding website! .

Comments are closed.