सोनीपत: डीसीआरयूएसटी में हुआ है टॉप च्वाइस बीसीए बना

कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि किसी आवेदनकर्ता के फॉर्म में कोई त्रुटि रह जाती है तो वह विश्वविद्यालय को मेल भेज कर ठीक करा सकते हैं। ऑन लाइन प्रवेश प्रक्रिया का विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

Title and between image Ad
  • डुअल डिग्री बीबीए-एमबीए नंबर दो, जबकि एमबीए तीसरे नंबर पर
  • अब तक 853 विद्यार्थियों ने आवेदन किया  

सोनीपत: दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के नए सत्र में बीसीए टॉप च्वाइस बना हुआ है। बुधवार तक 853 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। जबकि दूसरे नंबर पर डुअल डिग्री बीबीए-एमबीए विद्यार्थियों का प्रिय विषय बना हुआ है।

कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि किसी आवेदनकर्ता के फॉर्म में कोई त्रुटि रह जाती है तो वह विश्वविद्यालय को मेल भेज कर ठीक करा सकते हैं। ऑन लाइन प्रवेश प्रक्रिया का विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। विश्व के किसी भी स्थान से बैठकर विश्वविद्यालय में ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑन लाइन प्रक्रिया के माध्यम से आर्थिक व समय की बर्बादी होने से बचेगी।

डीसीआरयूएसटी, मुरथल में स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस बार विद्यार्थियों ने अब तक सबसे ज्यादा आवेदन 853 विद्यार्थियों ने बीसीए में आवेदन किया है। जबकि दूसरे नंबर डुअल डिग्री बीबीए-एमबीए में 453 विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। एमबीए में 306 विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं।

डुअल डिग्री बीए (ऑनर्स) एम.ए इंग्लिश में 222, डुअल डिग्री बी.एससी ऑनर्स मैथमेटिक्स -एमएससी मैथमेटिक्स 204, एमएससी  केमिस्ट्री में 121 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। डुअल डिग्री  केमिस्ट्री पाठ्यक्रम में अब तक 117 आवेदन प्राप्त हुए हैं। एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में 108, डुअल डिग्री बी.एससी ऑनर्स बायोटेक्नोलॉजी -एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में 99, एमएससी फिजिक्स में 86, जबकि प्रबंधन में पीएचडी के लिए 75 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।

कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग में पीएचडी के लिए 72, एमए इंग्लिश में 71, एमटेक कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग में 56 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। जबकि इंग्लिश में पीएचडी के लिए 52 व एम प्लान अर्बन एण्ड रिजनल प्लानिंग में 51 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।

 

Connect with us on social media
3 Comments
  1. graliontorile says

    Thanks for helping out, superb info .

  2. gralion torile says

    Currently it seems like BlogEngine is the best blogging platform out there right now. (from what I’ve read) Is that what you’re using on your blog?

  3. Smart Contract online Tool says

    Some genuinely interesting information, well written and broadly speaking user pleasant.

Comments are closed.