सोनीपत: राजस्व अधिकारी जिम्मेदाराना प्रशासन की बेहतरीन तस्वीर पेश करें: उपायुक्त डा. मनोज कुमार

लघु सचिवालय में शनिवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक उपायुक्त डा. मनोज कुमार बोल रहे थे। उन्होंने स्वामित्व योजना व गिरदावरी इत्यादि के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों से सवाल पूछे।

Title and between image Ad
  • समयबद्घता के साथ काम करें,  शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी

सोनीपत: उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने राजस्व अधिकारियों कहा है कि जनता के समक्ष जिम्मेदाराना राजस्व प्रशासन की बेहतरीन तस्वीर पेश करें। जन सुनवाई व उनका निपटारा निर्धारित समय अवधि में करें। राजस्व अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लघु सचिवालय में शनिवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक उपायुक्त डा. मनोज कुमार बोल रहे थे। उन्होंने स्वामित्व योजना व गिरदावरी इत्यादि के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों से सवाल पूछे। स्वामित्व योजना के तहत अलग से शिकायतें लें और तुरंत समाधान करवायें। निर्देश दिए कि बिना ठोस व उचित कारण के कोई भी कार्य लंबित ना रहे। इंतकाल आदि के कार्य के लिए लोगों को चक्कर न काटने पड़ें। ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल, ई-टिकटिंग मैनेजमेंट पोर्टल, रिकॉर्ड रूम का आधुनिकीकरण आदि की समीक्षा की। राजस्व अधिकारियों -कर्मियों के लिए कंप्यूटर सिस्टम अपग्रेडेशन, इंटरनेट, प्रिंटर इत्यादि की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवायेंगे। फर्नीचर की मांग भी पूरी की जाएगी। स्टाफ की कमी को दूर करेंगे। सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे भी नियमित रूप से राजस्व अधिकारियों की बैठक लें।

एसडीएम डा. निर्मल, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश डा. अनमोल, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल सिंह, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक सहित सभी नायब तहसीलदार, सभी बीडीपीओ, कानूनगो, पटवारी आदि उपस्थित रहे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.