सोनीपत: महिलाओं ने स्वर्णकार की दुकान से चांदी के आभूषण चुराए

निवासी संदीप वर्मा ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि गांव में उसकी आभूषण की दुकान में 9 दिसंबर की शाम को दुकान पर चार महिलाएं दुकान में आई। उन्होंने आकर चांदी की चुटकी व पाजेब देखनी शुरु की। कुछ देरी के बाद वह महिलाएं दुकान से चली गई।

Title and between image Ad
  • महिलाएं दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर आई और चली गई

सोनीपत: सोनीपत के गांव कुमासपुर में एक कार में सवार होकर चार महिलाएं आई और चांदी के आभूषण चुरा लिए। दुकान में लगे सीसीटीवी में महिलाएं दिख रही हैं। पुलिस ने सोमवार को चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

निवासी संदीप वर्मा ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि गांव में उसकी आभूषण की दुकान में 9 दिसंबर की शाम को दुकान पर चार महिलाएं दुकान में आई। उन्होंने आकर चांदी की चुटकी व पाजेब देखनी शुरु की। कुछ देरी के बाद वह महिलाएं दुकान से चली गई। उनके जाने के बाद 10-12 जोड़ी चुटकी व पांच-छह जोड़ी चांदी की पाजेब वहां नहीं थी। आभूषण देखते समय ही महिलाएं चांदी की चुटकी व पाजेब चोरी करके ले गई। सीसीटीवी चेक किए तो महिलाएं रुमाल में आभूषण छिपाकर ले गई। लगभग 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। पड़ोस के सीसीटीवी देखे तो पता लगा कि महिलाएं दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर आई थी। वह कार में सवार होकर भाग निकली। बहालगढ़ थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने जांच के बाद चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.