सोनीपत: दादा झांझड़िया के आशीर्वाद से ही गांव में खुशहाली, सुख समृद्धि एवं शांति का वास: राजीव जैन

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने कार्यक्रम में पहुंचकर दादा झांझड़िया के मंदिर में माथा टेका और गांव वासियों को पुण्य आयोजन के लिए बधाई दी।

Title and between image Ad

सोनीपत: हरसाना गांव में दादा झांझड़िया पूजा स्थल पर वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूजा अर्चना के साथ शब्द कीर्तन के माध्यम से दादा झांझड़िया की धर्म एवं समाज के प्रति दिए संदेशों का याद किया गया। दूर-सुदूर के शहरों में रहने वाले गांव वासियों ने पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

Sonipat: Happiness, prosperity and peace abode in the village only with the blessings of Dada Jhanjhadia: Rajeev Jain
राजीव जैन पंगत में बैठकर भंडारा लेते हुए।

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने कार्यक्रम में पहुंचकर दादा झांझड़िया के मंदिर में माथा टेका और गांव वासियों को पुण्य आयोजन के लिए बधाई दी। ग्रामवासियों ने गांव से लेकर दादा झांझड़िया स्थल तक रास्ता बनवाने के लिए भाजपा नेता का आभार व्यक्त किया। राजीव जैन ने कहा कि दादा झांझड़िया सैंकड़ों वर्ष पूर्व गांव में वृक्ष के नीचे तपस्या करते हुए मोक्ष गति को प्राप्त हुए थे। तभी से सारे गांव में उनकी घर-घर पूजा होती है। गांववासियों की मान्यता है कि दादा झांझड़िया के आशीर्वाद से ही गांव में खुशहाली, सुख समृद्धि एवं शांति का वास है।

इस अवसर पर मास्टर रणधीर सिंह सरोहा, रघुवर दयाल एडवोकेट, मास्टर चन्द्रभान, जगबीर सिंह, बीर सिंह, रणबीर सिंह, पंडित हर स्वरूप, महेन्द्र मोर प्रधान, रोहताश पटवारी, भागीरथ, मास्टर कर्ण सिंह, रणबीर सिंह, बलजीत एडवोकेट आदि सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.