एक्सक्लूसिव स्टोरी: ग्राम पंचायत ठरू की सकारात्मक पहल 100 से अधिक अवैध कब्जे स्वेच्छा से हटाए

हमारा गांव दूसरों के लिए एक मिसाल बने पहले वाईफाई का और दूसरा अवैध निर्माणों को स्वेच्छा से हटाने का यह रिकॉर्ड भी ग्राम पंचायत ठरू के नाम जा रहा है। शायद यह पहले ही गांव होगा जिसने स्वेच्छा से 100 से अधिक अवैध निर्माण खाली कर दिए हैं।

Title and between image Ad
  • ग्राम पंचायत की सकारात्मक पहल सामाजिक सरोकार के लिए मिलकर बढाए कदम
  • विकसित भारत-संकल्प यात्रा का प्रभाव व्यवहारिकता के साथ
  • हरियाणा पहला गांव ठरु जिसमें पूरा गांव वाई फाई फ्री सांसद रमेश कौशिक ने किया था उद्घाटन

एक्सक्लूसिव स्टोरी सोनीपत का गांव ठरू: विकसित भारत-संकल्प यात्रा का व्यवहारिक पक्ष हरियाणा प्रदेश के जिला सोनीपत का ग्राम पंचायत ठरू में देखने को मिला है। 15 दिसंबर को ठरु में यात्रा का स्वागत होगा इस स्वागत का ग्रामीणों ने अलग अंदाज पेश किया है। एक सकारात्मक पहल, सामाजिक सरोकारों के साथ ग्रामीणों ने गांव के विभिन्न आठ रास्तों से 100 से अधिक अवैध कब्जे को स्वेच्छा से हटा लिए हैं। ग्रामीणों की यह सकारात्मक पहल पूरे हरियाणा प्रदेश के लिए एक सकारात्मक संदेश देती है। इससे पहले हरियाणा पहला गांव ठरु रहा जिसमें पूरा गांव फ्री वाई-फाई किया इसका उद्घाटन सांसद रमेश कौशिक ने किया था।

इन रास्तों अतिक्रमण हटाए गए हैं  
ग्राम पंचायत ठरु में सोनीपत से आने वाले पीडब्लूडी रोड से रायसिंह के खेत तक। रणबीर के खेत से बेली मास्टर जी तक। प्रेम के खेत से बीपीएल के प्लॉट तक। बलराज के खेत से प्रदीप के खेत तक। रवि के खेत से बीपीएल प्लाट मुर्गी फार्म वाले रास्ते तक, दरडा बस्ती से जयप्रकाश के खेत तक। तालाब के अवैध कब्जे समेत आठ रास्तों के ग्रामीणों ने स्वेच्छा से 100 से अधिक अवैध कब्ज़ों को खाली किया। सभी खेत के रास्ते खुले हो गए हैं।

सोनीपत: गांव ठरु से वाई फाई फ्री सेवा की शुरुआत की है: सांसद रमेश कौशिक

बदले में मिले रास्ते से भी अपने निर्माण हटाए
ग्रामीण रवि भारद्वाज ने बताया कि बीपीएल प्लाट मुर्गी फार्म वाले रास्ते पर उनका अवैध कब्जा नहीं था 1987 में पंचायत ने बदले में दूसरा रास्ता लिया था और इस रास्ते की जमीन बदले में दी थी। इस जगह पर हमने अपना निर्माण किया था। कोर्ट में केस भी गया लेकिन वहां पर पंचायत के प्रस्ताव को कोई महत्व ही नहीं रहा। हमारी ही जगह पर ही तालाब भी बना है। ग्रामीणों के लिए रास्ता भी दिया लेकिन अब जब इस पर एतराज आया तो हमने इस रास्ते को भी स्वेच्छा से खाली कर दिया है।

ग्राम पंचायत ठरू की सकारात्मक पहल स्वेच्छा से हटाए गए अवैध निर्माण।

यह रास्ता साढे 27 फीट का
दूसरी ओर वीरेंद्र एडवोकेट का कहना है कि युद्धवीर और इंद्र वाले कोने पर भीड़ा रास्ता हो रहा था ग्रामीणों की वीरेंद्र के परिवार की सहमति से दांई ओर से पानी का धान्न कर दिया गया था। जिससे यह रास्ता सीधा हो गया था। लेकिन अब जब इस पर एतराज हुआ तो हमने उस रास्ते को खाली कर दिया है। यह रास्ता साढे 27 फीट का है।

ग्राम पंचायत ठरू की सकारात्मक पहल स्वेच्छा से हटाए गए अवैध निर्माण।

 

Exclusive Story: Gram Panchayat's positive initiative, more than 100 illegal encroachments removed voluntarily
पहले वाई-फाई फ्री अब स्वेच्छा से अतिक्रमण हटे यह गांव ठरु मिसाल बना

पहले वाई-फाई फ्री अब स्वेच्छा से अतिक्रमण हटे यह गांव ठरु मिसाल बना
ग्राम पंचायत की सरपंच सरोज बाला के प्रतिनिधि सदस्य नीरज कुमार ठरू ने बताया कि हमारा गांव जनसंख्या में बहुत छोटा है लेकिन हमारे पूर्वजों के संस्कार बहुत अच्छे हैं। गांव में मिलनसारी है। हम सभी ने मिलकर इस पर चर्चा करके कि जो रास्ते सार्वजनिक हैं उन सब को हम खुल्ला कर लें। ताकि सबके आने-जाने में सुविधा रहे और दूसरों के सामने एक मिसाल हम पेश कर पाएं। इससे पहले गांव ठरु में सांसद रमेश कौशिक जी द्वारा वाई-फाई फ्री किया गया। विधायक निर्मल चौधरी और एसडीएम की उपस्थिति रही थी।यह पहला हरियाणा फ्री वाई-फाई गांव है। शायद यह पहला गांव ठरु ही होगा जिसमें अवैध निर्माणों को स्वेच्छा से हटाने का यह रिकॉर्ड भी ग्राम पंचायत ठरू के नाम जा रहा है। स्वेच्छा से 100 से अधिक अवैध निर्माण खाली कर दिए हैं।

Connect with us on social media

Comments are closed.