सोनीपत: गांव ठरु से वाई फाई फ्री सेवा की शुरुआत की है: सांसद रमेश कौशिक

सांसद कौशिक ने कहा कि वे फाईफाई कमेटी के चेयरमैन होने के नाते यह प्रयास कर रहे हैं सोनीपत लोकसभा क्षेत्र की 9 विधानसभा के सभी गांवों में वाईफाई की फ्री सेवा दी जाए। मातृ दिवस के मौके पर गांव ठरु की सरपंच सरोज बाला की अध्यक्षता में 28 राउटर लगाए गए हैं।

Title and between image Ad
  • ग्राम पंचायत ठरू ने वाईफाई फ्री किया 28 राउटर लगाएं  
  • सोनीपत संसदीय क्षेत्र में ठरु से 9 विधान सभा क्षेत्रों को वाईफाई फ्री करने की शुरुआत की है
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना डिजिटल इंडिया बनाने का सपना साकार के लिए सार्थक पहल

सोनीपत: सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने रविवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना डिजिटल इंडिया बनाने सपना साकार करने के लिए सोनीपत सांसद क्षेत्र में सबसे एक सकारात्मक पहल कर सार्थकता दी है। रविवार को गांव ठरु की ग्राम पंचायत में पूरे गांव को वाईफाई फ्री किया गया है।

Sonepat: Wi-Fi free service has been started from village Tharu: MP Ramesh Kaushik
सोनीपत: गांव ठरु में सांसद रमेश चंद्र कौशिक गन्नौर क्षेत्र की विधायक निर्मल चौधरी गांव ठरू सरपंच सरोज बाला वाई फाई फ्री सेवा आरंभ करते हुए।

सांसद कौशिक ने कहा कि वे फाईफाई कमेटी के चेयरमैन होने के नाते यह प्रयास कर रहे हैं सोनीपत लोकसभा क्षेत्र की 9 विधानसभा के सभी गांवों में वाईफाई की फ्री सेवा दी जाए। मातृ दिवस के मौके पर गांव ठरु की सरपंच सरोज बाला की अध्यक्षता में 28 राउटर लगाए गए हैं। सभी ग्राम वासियों को 24 घंटे फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी। हमारा अगला कदम ठरु में मैनुअल लाइब्रेरी देने का है ताकि युवा पीढ़ी अपने भविष्य निर्माण के लिए अच्छी पुस्तकों का अध्ययन करें कंपटीशन टेस्ट की तैयारी कर सकें।

Sonepat: Wi-Fi free service has been started from village Tharu: MP Ramesh Kaushik
सोनीपत: गांव ठरु में सांसद रमेश चंद्र कौशिक गन्नौर क्षेत्र की विधायक निर्मल चौधरी गांव ठरू सरपंच सरोज बाला वाई फाई फ्री सेवा आरंभ करते हुए।

गन्नौर क्षेत्र की विधायक निर्मल चौधरी कहा है कि विधायक बनने के बाद सबसे बड़ा काम यह हुआ है कि राजकीय महाविद्यालय जून 2023 से आरम्भ हो रहा है। दूसरा बड़ा और अनुकरणीय काम मातृ दिवस पर गांव ठरू सरपंच सरोज बाला की अध्यक्षता में पंचायत ने wifi फ्री किया, इनसे शिक्षा मिलेगी, रोज़गार बढ़ेगा यह व्यवहारिक बात है। जनता ने हम पर विश्वास किया है। हमने इस पर अपनी जिम्मेदारी दिल से निभाई है। नीरज ठरु ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम परम सांनिध्य स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज का रहा योगी राज महाराज ने भी अपना आशीर्वाद दिया। जिला पार्षद संजय बड़वासनिया, देवेंद्र सूरा ने पर्यावरण पर जागृति का संदेश दिया।

सरपंच सरोज बाला ने कहा कि मातृ दिवस है मां होने के नाते बच्चों के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक वाईफाई फ्री सेवा आरंभ की गई है। यह नियमित चलेगी। इसके लिए सांसद रमेश कौशिक विधायक निर्मल चौधरी का दिल से पूरे गांव की ओर से धन्यवाद करती हूं। सांसद ने इससे पहले खेड़ी गुज्जर और अगवानपुर में जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों की समस्याओं को सुना।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.