सोनीपत: अवैध कालोनियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए परिवहन मंत्री ने

सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार ने इस मौके पर ओवरलोडिंग वाहनों के चालान को लेकर सवाल उठाया तो परिहवन मंत्री शर्मा ने कहा है कि चालान के लिए किसी प्रकार का कोई लक्ष्य नहीं दिया जाता। यदि किसी की कोई शिकायत है तो उसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी।

Title and between image Ad
  • जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में छह परिवादों का निपटारा, पांच लंबित रहे
  • यमुना नदी व पहाड़ी क्षेत्र में बायोगैस प्लांट लगवाने की अनुमति न देने की करेंगे सिफारिश: मूलचंद शर्मा
  • सडक़ दुर्घटनाओं के साथ जान-माल की हानि रोकने के उद्देश्य से किये जा रहे ओवरलोडिंग के चालान

सोनीपत: लघु सचिवालय में आयोजित जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की शुक्रवार को हुई मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने 11 में से छह परिवादों का मौके पर ही निपटारा किया। शेष पांच परिवादों को दिशा-निर्देश देते हुए लंबित रखा। उन्हानें इसके साथ ही निर्देश दिए हैं कि अधिकारी अवैध कालोनियों की सूची तैयार करें।

एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि यमुना नदी व पहाड़ी क्षेत्र में बायोगैस प्लांट लगवाने की अनुमति न देने की सिफारिश करने की बात कही है। ठेकेदार पर अवैध रूप से रेत का खनन करने का आरोप पर सुनवाई करते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस मामले की पूर्ण जांच के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। राई क्षेत्र के विधायक मोहनलाल बड़ौली ने भी मामले की जांच का समर्थन किया है।

सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार ने इस मौके पर ओवरलोडिंग वाहनों के चालान को लेकर सवाल उठाया तो परिहवन मंत्री शर्मा ने कहा है कि चालान के लिए किसी प्रकार का कोई लक्ष्य नहीं दिया जाता। यदि किसी की कोई शिकायत है तो उसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शंभू राठी को तलब किया तो उन्होंने आरोपों को खारिज किया। लोगों के जान-माल को संरक्षण देने, सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ओवरलोड वाहनों के चालान सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किये जाते हैं।

जाट जोशी गांव के वेदप्रकाश ने एक निजी अस्पताल के विरूद्घ शिकायत दी कि उनका गलत ऑपरेशन कर स्टंट डाला गया। इसके लिए एडीसी व सिविल सर्जन तथा परिवाद समिति सदस्य मनोज जैन की कमेटी गठित की गई।  सफियाबाद के सुखबीर दत्त कौशिक ने शराब का ठेका स्थानांतरित करवाने की मांग की इसका तुरंत समाधान किया गया।  उपायुक्त ललित सिवाच, नगर निगम की आयुक्त मोनिका गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, डीसीपी निकिता खट्टर, सीईओ जिला परिषद डा. सुशील मलिक, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम राकेश संधू, एसडीएम अनुपमा, एसडीएम ज्योति मित्तल, सीटीएम डा. अनमोल, एसीपी विपिन कादयान, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल सिंह, डीडीए डा. अनिल सहरावत, डीएओ डा. सतपाल, पंकज गौड़, आनंद दहिया, जितेंद्र सिंह सहित परिवाद समिति सदस्य मनोज जैन, आजाद नेहरा, जसबीर दोदवा, योगेश पाराशर, योगेश कौशिक, निशांत छौक्कर, मनिंद्र सन्नी आदि उपस्थित रहे।

Connect with us on social media
1 Comment
  1. Dnabet

    … [Trackback]

    […] Information on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-transport-minister-instructed-to-prepare-a-list-of-illegal-colonies/ […]

Comments are closed.