सोनीपत: मोदी की गारंटी जीवन सुरक्षित, समृद्ध्, खुशहाल करने की: चेयरपर्सन मोनिका

जिला परिषद चेयरपर्सन मानिका दहिया के साथ ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की सेवाओं से आमजन को लाभांवित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई।

Title and between image Ad
  • गांव झरोठी व झरोठ में जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत
  • आमजन को हमारा संकल्प-विकसित भारत का दिलाया जा रहा संकल्प

सोनीपत (अजीत कुमार): जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की आम जन का जीवन सुरक्षित, समृद्ध्, खुशहाल करने की गारंटी है। यही मोदी जी की गारंटी देने वैन गांव झारोठी में पहुंची है।

Sonipat: Modi's guarantee to make life safe, prosperous and happy: Chairperson Monica
सोनीपत: गांव झरोठी व झरोठ में जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया विकसित भारत संकल्प यात्रा के जनसंवाद कार्यक्रमों में।

जिला परिषद चेयरपर्सन मानिका दहिया के साथ ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की सेवाओं से आमजन को लाभांवित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई।

एक्सक्लूसिव स्टोरी: ग्राम पंचायत ठरू की सकारात्मक पहल 100 से अधिक अवैध कब्जे स्वेच्छा से हटाए

अपनी जुबानी अपनी कहानी सुनाकर सरकार की योजनाओं की सराहना कर रहे हैं। 2047 में आत्मनिर्भर और विकसित भारत के सपने के साक्षी बनेंगे देशवासी इसके लिए उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में दिए गए पंच प्रण ही आत्मनिर्भर और विकसितभारत का सपना साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, विरासत का सम्मान, महापुरुषों, लोक कलाओं-परम्पराओं पर गौरव, एकता का संकल्प और नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन।

Sonipat: Modi's guarantee to make life safe, prosperous and happy: Chairperson Monica
सोनीपत: गांव झरोठी व झरोठ में जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया विकसित भारत संकल्प यात्रा के जनसंवाद कार्यक्रमों में।

विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद चेयरपर्सन दहिया ने उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को गैस चूल्हे और सिलेंडर वितरित किए। झरोठी निवासी संजय आयुष्मान कार्ड बनाया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया, ब्लॉक समिति खरखौदा के चेयरमैन सितेन्द्र दहिया उर्फ सत्ते, बीडीपीओ दीपिका शर्मा, गांव झरोठी के सरपंच जोगिन्द्र, सीडीपीओ निर्मला, झरोठ की सरपंच रेनू, रामसिंह तथा विकास दहिया आदि उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.