सोनीपत: हमारे पूर्वज परिवार की मजबूत नींव, इसलिए उनका सम्मान करें:विधायक बड़ौली

अगर हम अपने परिजनों की सेवा करेंगे तो भगवान हमें हर खुशी देगा। हमें बढ़ती उम्र के बाद किसी का परिजन बनना है हमें भविष्य में वही मिलेगा जो आज हम दूसरों को देंगे। दादा-दादी के स्वागत में नन्हें कलाकारेां ने नृत्य की प्रस्तुति दी।

Title and between image Ad
  • केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित दादा-दादी,नाना-नानी दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि विधायक मोहनलाल बोले

सोनीपत (अजीत कुमार): केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केन्द्र स्थित केन्द्रीय विद्यालय में गुरुवार को दादा-दादी, नाना-नानी दिवस समारोह में राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने बतौर मुख्यातिथि कहा कि हमारे पूर्वज परिवार की मजबूत नींव है इसलिए इनका सम्मान करें।

एक्सक्लूसिव स्टोरी: ग्राम पंचायत ठरू की सकारात्मक पहल 100 से अधिक अवैध कब्जे स्वेच्छा से हटाए

उन्होंने कहा कि अगर हम अपने परिजनों की सेवा करेंगे तो भगवान हमें हर खुशी देगा। हमें बढ़ती उम्र के बाद किसी का परिजन बनना है हमें भविष्य में वही मिलेगा जो आज हम दूसरों को देंगे। दादा-दादी के स्वागत में नन्हें कलाकारेां ने नृत्य की प्रस्तुति दी। समारोह में कुछ खेल गतिविधियां करवाई गई। विजेताओं को दादा-दादी को पदक देकर सम्मानित किया।

समारोह में विद्यायक के पहुंचने पर विद्यालय के प्राचार्य विजेश कुमार ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। मेहमानों आभार व्यक्त किया। शिक्षक ओंकार, शैली माडिय़ा, प्रवीन, अमित भामू, सुमन, अमिता राणा, सीमा, सपना, अजय मलिक, प्रियंका, रंजना रानी उपस्थित रहे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.