सोनीपत: डेंगू बुखार के चार, एक मलेरिया का मरीज आया    

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया है। विभाग की 161 टीमों में बढ़ोतरी कर 171 कर दी गई है। संदिग्ध क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने व जांच अभियान चलाने का काम कर रही है। विभाग के अधिकारी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे है।

Title and between image Ad
  • जिले में डेंगू बुखार के मरीजों की संख्या 172 जबकि मलेरिया के 10 मरीज अा चुके हैं
  • स्वास्थ्य विभाग की 161 टीमों में बढ़ोतरी कर 171 कर दी है  
  • नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन बुखार के पहुंच रहे 150 से ज्यादा मरीज,
  • स्वास्थ्य विभाग अलर्ट डेंगू कंट्रोल रूम कमरा नंबर-59 में स्थापित किया
  • डेंगू नोडल अधिकारी डा. अनविता ने चार्ज छोड़ा, डा. मंजीत राठी नोडल अधिकारी नियुक्त

सोनीपत: जिला सोनीपत में डेंगू का डंग लगा है बुधवार को डेंगू के चार जबकि मलेरिया का एक मरीज सामने आया है। नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन बुखार के पहुंच रहे 150 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। मलेरिया और डेंगू के भी मरीजों की पहचान की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है क्षेत्रों में जाकर रूके हुए पानी व लारवा संदिग्ध स्थानों का दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

हालात की गंभीरता को देखते हुए सोनीपत में डेंगू नोडल अधिकारी डा. अनविता ने चार्ज छोड़ा तो, डा. मंजीत राठी नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नागरिक अस्पताल सोनीपत में डेंगू कंट्रोल रूम कमरा नंबर-59 में स्थापित किया गया है। जिला नोडल अधिकारी ने कंट्रोल रूम का बुधवार को निरीक्षण किया है।

रिपोर्ट में एक मरीज मलेरिया से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद से जिले में डेंगू बुखार से ग्रस्त मरीजों को आकड़ा 172 पहुंच गया है। वहीं मलेरिया बुखार से ग्रस्त मरीजों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है। नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन बुखार से पीड़ित 150 से ज्यादा बीमार पहुंच रहे हैं। विभाग की तरफ से लोगों को जागरूक करने व लारवा चेक करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। विभाग की तरफ से मंदिरों में लॉड स्पीकर व निगम की कुड़ा उठाने वाली गाड़ियों पर जागरूकता संदेश चलाएं जा रहे है। वहीं नागरिक अस्पताल में डेंगू हेल्पलाइन रूम भी बना दिया गया है…

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया है। विभाग की 161 टीमों में बढ़ोतरी कर 171 कर दी गई है। संदिग्ध क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने व जांच अभियान चलाने का काम कर रही है। विभाग के अधिकारी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे है।

जिला डेंगू नोडल अधिकारी डा. मंजीत राठी ने बताया कि मंगलवार को आई सैंपल रिपोर्ट में मुरथल, गोहाना, सांदल कलां, जीवन विहार में बुखार से ग्रस्त मरीज सामने आए हैं। वहीं विभाग की तरफ से डा. अनविता कौशिक से जिला नोडल अधिकारी का चार्ज लेकर डा. मंजीत राठी को सौंपा गया है। मंगलवार को नोडल अधिकारी ने अस्पताल के कमरा नंबर-59 में स्थापित किए डेंगू कंट्रोल रूम निरीक्षण किया। लोगों को जागरूक करने के लिए मंदिरों में लगे लॉडस्पीकर सहित निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में जागरूकता संदेश चलाएं जा रहे है। स्कूलों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

वहीं डॉक्टर शैलेंद्र फिजिशियन ने बताया नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन 100 से 150 मरीज बुखार के पहुंच रहे हैं। मौसम में बदलाव के चलते इस प्रकार से बुखार के सिंपटम्स के साथ-साथ डेंगू और मलेरिया के मामले भी आ रहे हैं। डा. डाक्टर शैलेंद्र ने अपील की है कि आसपास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें और साफ सफाई का ध्यान रखें।

 

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. 0272 says

    Becaus the admin of thiis web page iss working, nno douvt very
    quicklyy it will be well-known, due to iits featurde contents.

Comments are closed.