सोनीपत: शिक्षा जीवन निर्माण करती है यह समझें: आशीष

एसडीएम ने कहा कि समय कीमती है एक बार गया तो वापस नहीं आता इसलिए समय को खराब करने की बजाय पढ़ाई में लगाएं।

Title and between image Ad

सोनीपत: राजकीय महाविद्यालय बड़ौता में शुक्रवार को प्रतिभा खेज थीम पर आधारित कल्चरल फेस्ट में एसडीएम आशीष कुमार ने बतौर मुख्यातिथि कहा कि विधार्थी समझें कि शिक्षा जीवन का निर्माण करती है। आपको अभिभावक अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए कॉलेज भेजते हैं उनके विश्वास बनाए रखें।

एसडीएम ने कहा कि समय कीमती है एक बार गया तो वापस नहीं आता इसलिए समय को खराब करने की बजाय पढ़ाई में लगाएं।

नशे से दूर रहें क्योंकि अगर हम इस लत में पड़ गए तो यह एक दीमक की तरह हमारी जिंदगी को खा जाएगी। युवा अपने समाज व देश का विकास करेंगे। तकनीकी युग में मोबाईल फोन ने हमारी जिंदगी को बदल कर रख दिया है। अच्छे कार्य के लिए इसका प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि किसी परीक्षा को पास करने के लिए बिना अपना समय बर्बाद किए घर बैठक पूरी लगन के साथ पढाई करें। इसके अलावा युवा अपनी ताकत को शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य  गतिविधियों में लगाएं ताकि वे सफल हो सके। राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसीपल संदीप हुड्डा, रामेसर सिंह, प्रो. सरिता मलिक सहित महाविद्यालय का स्टॉफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.