सोनीपत: पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चिम्मा सोनीपत लोकसभा प्रभारी नियुक्त

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने सूची जारी कर दी है। सोनीपत लोकसभा में पंजाब सरकार के वित्तमंत्री सरदार हरपाल सिंह चिम्मा को प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

Title and between image Ad

सोनीपत: आम आदमी पार्टी हरियाणा सोनीपत के लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदाझोरी पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चिम्मा को सौंपी है। आम आदमी पार्टी के सोनीपत लोकसभा अध्यक्ष देवेन्द्र गौतम ने पार्टी ने बताया कि प्रदेश, लोकसभा, ज़िला, ब्लॉक, सर्किल स्तर पर संगठन को मॉनिटरिंग करने के लिए हरियाणा की सभी 10 लोकसभा में प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने सूची जारी कर दी है। सोनीपत लोकसभा में पंजाब सरकार के वित्तमंत्री सरदार हरपाल सिंह चिम्मा को प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। लोकसभा के अंतर्गत आने वाली सभी 9 विधान सभाओं पर भी प्रभारी नियुक्त किए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता के सानिध्य में काम करने का अनुभव प्राप्त होगा।

सोनीपत लोकसभा की बरोदा विधानसभा में संदीप सैनी, गन्नौर विधानसभा में नरेंद्र शेरगिल, गोहाना विधानसभा में गुरुदेव संधू, जींद विधानसभा में महेंद्र सिंह, जुलाना विधानसभा में गुरविंदर सिंह, खरखौदा विधानसभा में सतनाम जलवाहा, राई विधानसभा में हरमनदीप सिंह, सफीदों विधानसभा में गगन धालीवाल, सोनीपत विधानसभा में प्रभबीर बरार प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.