सोनीपत: ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस ने दो बच्चों को परिजनों से मिलाया

थाना शहर सोनीपत के प्रबंधक निरीक्षक देवेन्द्र ने बताया कि उनकी टीम को गस्त के दौरान दो बच्चे लावारिस हालात में मिले थे। एएसआई गिरीश के नेतृत्व में टीम गठित करके बच्चों के वारसान की तालाश की गई।

Title and between image Ad

सोनीपत (अजीत कुमार): पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत दो बच्चों को उनके परिवार के साथ सोमवार को मिलवाया है। हरियाणा के डीजीपी के निर्देश पर परिवारेंा के बिछड़ों को परिवार से मिलाकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास सार्थक किया है।

थाना शहर सोनीपत के प्रबंधक निरीक्षक देवेन्द्र ने बताया कि उनकी टीम को गस्त के दौरान दो बच्चे लावारिस हालात में मिले थे। एएसआई गिरीश के नेतृत्व में टीम गठित करके बच्चों के वारसान की तालाश की गई। नाबालिग बच्चों के घर का पता लगाकर बच्चों के पिता सुनील कुमार वासी वैस्ट रामनगर नजदीक खुदी मन्दिर सोनीपत से मुलाकी होकर बच्चों बारे पूछा तो उसने बतलाया कि उनके दो बच्चे लङका लविश व लङकी काशवी खेलते खेलते गुम हो गए हैं। पुलिस टीम ने दोनों नाबालिग बच्चों को उनके पिता सुनील कुमार  सकुशल हवाले किये। बच्चों की माता भी साथ थी। बच्चों के माता-पिता अपने नाबालिग बच्चों को सकुशल वापस पाकर पुलिस की टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बच्चें कहीं पर गु हो जाएं तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को डायल 112 नम्बर पर दें और उनके परिजनों की मुस्कान लौटाने में पुलिस को पूर्ण सहयोग करें।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.