सोनीपत: वाहन ने तीन बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

केजीपी पर जाखौली टोल प्लाजा से आगे पहुंचने पर उनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। वे सड़क पर गिरने से धायल हो गए धायलों को राह चलते लाेगों ने अस्पताल में पहुंचाया यहां चिकित्सकों ने पंकज और गौरव को मृत घोषित कर दिया।

Title and between image Ad

सोनीपत: केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) पेरिफेरल-वे पर गुरुवार की देर रात बाइक सवार तीन युवकों को वाहन ने टक्कर मार दी। युवक दिल्ली के गांव पूठ स्थित महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में सुरक्षाकर्मी थे। इसमें दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल को सरकारी अस्पताल सोनीपत से पीजीआई रोहतक के लिए रेफर किया गया है।

तीनों सुरक्षाकर्मी युवक आधी रात को दिल्ली के गांव बांकनेर से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जा रहे थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली के नरेला स्थित गांव बांकनेर निवासी पंकज (25), उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी गौरव (24) तथा गांव सोहटी निवासी सुरेंद्र (29) दिल्ली के गांव पूठ स्थित महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में सुरक्षाकर्मी थे। केजीपी पर जाखौली टोल प्लाजा से आगे पहुंचने पर उनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। वे सड़क पर गिरने से धायल हो गए धायलों को राह चलते लाेगों ने अस्पताल में पहुंचाया यहां चिकित्सकों ने पंकज और गौरव को मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र को रोहतक रेफर कर दिया। कुंडली थाना पुलिस ने दोनों शवों को अभी पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

कुंडली थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर ऋषिकांत ने बताया कि केजीपी पर हुए हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हैं। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Connect with us on social media

Comments are closed.