सोनीपत: गंदे पानी निकासी नहीं तो होने से परेशान लोगों ने प्रदर्शन किया

सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन पार्षद हरि सैनी के साथ मौके पर पहुंचे, प्रदर्शनकारियों ने उनको भी घेर लिया बोले कि हम चार महीने से परेशान हैं और पीने का पानी गन्दा आ रहा है, बस्ती के रहने वाले पानी पी कर बीमार हो रहे हैं।

Title and between image Ad
  • अशुद्ध पेयजल आपूर्ति हो रही जिसको पीने लोग बीमार होने लगे
  • कॉलोनी में नई सीवर लाइन डाल, कनेक्शन मेन लाइन में नहीं किया गया

सोनीपत: सुंदर सांवरी वासी चार महीने से सीवर के गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान होकर सैंकड़ों महिला-पुरुषों सोमवार को पुरखास रोड शनि मंदिर के सामने जाम लगाया प्रदर्शन किया। वाहनों की लम्बी कतारें लग गई और गीता भवन चौक तक ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस कर्मियों ने जब रास्ता खुलवाने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प हो गई।

Sonipat: People protested due to lack of drainage
सोनीपत: गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान पुरखास रोड शनि मंदिर के सामने जाम लगा प्रदर्शन करते महिला पुरुष।

सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन पार्षद हरि सैनी के साथ मौके पर पहुंचे, प्रदर्शनकारियों ने उनको भी घेर लिया बोले कि हम चार महीने से परेशान हैं और पीने का पानी गन्दा आ रहा है, बस्ती के रहने वाले पानी पी कर बीमार हो रहे हैं। कॉलोनी में नई सीवर लाइन डाल थी। लम्बे समय से कनेक्शन मेन लाइन में नहीं किया गया, पानी की निकासी के लिए लगाया गया ट्रेक्टर बीच बीच में आता नहीं है। दो फुट सीवर का पानी गली में खड़ा है।

दोनों नेताओं ने नगर निगम के एसडीओ सुरेश लोहान तथा जेई विकास को मौके पर बुलाया और ट्रेक्टर वाली मोटर लगावाई और सीवर की कनेक्शन आज ही करने का आग्रह किया। नगर निगम अधिकारियों ने कहा की बारिश ज्यादा होने के कारण कनेक्शन नहीं कर पा रहे हैं। हमारा प्रयास होगा की आज ही कनेक्शन कर देंगे चाहे हमें रात को भी काम करना पड़ें। इस आश्वासन के मिलने पर लोगों ने अवरोधक हटाए और जाम खोल दिया।

प्रदर्शनकारियों में राजेश, रामपाल, रवि, रोहताश फौजी, साहिल, कमल, मुकेश, महेश, सत्यवान, रजत, अनीता, रामरती, बबली, नीतू, नीता, सुदेश, ओमी, भतेरी, आशा, ईश्वंती, शीला, सोनिया, रेनू आदि कॉलोनी वासी शामिल रहे।

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. … [Trackback]

    […] Find More here to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-people-protested-due-to-lack-of-drainage/ […]

Comments are closed.