सोनीपत: जरूरतमंद पात्र लोगों योजनाओं का लाभ मिल रहा है: चेयरमैन सुशीला मलिक

विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला के विभिन्न गांवों में केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंच रही है। कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है।

Title and between image Ad
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा मातंड व राणा खेड़ी में शानदार स्वागत

सोनीपत (अजीत कुमार): चेयरमैन सशीला मलिक ने कहा कि जरूरतमंद पात्र लोगों योजनाओं का लाभ मिल रहा है। लाभा र्थी प्रधामंत्री नेरंद्र मोदी का दिल से आभार व्य कत कर रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला के विभिन्न गांवों में केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंच रही है। कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है।

Sonipat: Needy eligible people are getting benefits of schemes: Chairman Sushila Malik
सोनीपत: ब्लाक समिति चेयरमैन सुशिला मलिक लाभार्थी महिला को गैस चुल्हा देते हुए। लाभार्थियों को प्रमाण देते हुए।

सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिला के गांव मातंड व राणा खेडी में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां गांव मातंड में ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त तथा गांव राणा खेड़ी में ब्लाक समिति चेयरमैन सुशीला मलिक ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष आजाद सिंह, ओमबीर वत्स, सुधीर मलिक, सरपंच राजू सहित अधिकारी व गांववासी मौजूद रहे।

केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के प्रत्येक जरूरतमंद नागरिक तक पहुंचने में विकसित भारत संकल्प यात्रा अहम साबित हो रही है। यात्रा के तहत किसान से लेकर विद्यार्थी तथा बच्चों से लेकर वृद्धजन तक को दी जा रही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को गांव-गांव पहुंचने वाली जागरूकता वैन तथा विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जा रहे जागरूकता शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत योजनाओं का लाभ लोगों को उनके घर द्वार पर ही मिल रहा है।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.