सोनीपत: हथियार के बल पर बदमाशों ने आढती से एक लाख 60 हजार रुपये छीने

सब्जी मंडी आढती राजू ने बताया कि वह घर से सुबह सब्जी मंडी के लिए निकला था। जब वह दिल्ली मार्ग पर स्थित लाला जयनारायण की धर्मशाला के मुख्य द्वार पर पहुंचा तो मोटरसाइकिल सवार तीनों बदमाशों ने उसे रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी।

Title and between image Ad

सोनीपत: खरखौदा कस्बे के दिल्ली मार्ग पर स्थित लाला जयनरायण धर्मशाला के मुख्य द्वार के सामने गुरुवार हथियार के बल पर बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने सब्जी मंडी के आढ़ती राजू से मारपीट कर हथियार के बल पर 1 लाख 60 हजार रुपए छीनकर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची कार्रवाई शुरु कर दी है।

सब्जी मंडी आढती राजू ने बताया कि वह घर से सुबह सब्जी मंडी के लिए निकला था। जब वह दिल्ली मार्ग पर स्थित लाला जयनारायण की धर्मशाला के मुख्य द्वार पर पहुंचा तो मोटरसाइकिल सवार तीनों बदमाशों ने उसे रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। इससे पहले वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उससे उसका नगदी व कागजात से भरा थैला छीन कर भाग गए। हमलावरों ने हथियार के बल पर इस वारदात को अंजाम दिया। उसके थैले में लगभग 1 लाख 60हजार रुपए की नगदी व उधार की कापी थी।

आढ़ती राजू बताया कि सुबह के समय किसानों का हिसाब करना होता है। इसीलिए पैसे को लेकर वह सब्जी मंडी में जा रहा था। गुरुवार की सुबह हुई लूट से खरखौदा के व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है। खरखौदा में व्यापारियों के साथ लूट, धमकी, फिरौती का कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार व्यापारियों से फिरौती मांगी जा चुकी है और उन्हें तंग किया जा चुका है। पुलिस ने आढ़ती से पूछताछ करके जांच शुरू कर दी है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.