सोनीपत: दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान कीजिए: न्यायाधीश डा. रेणू

रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और हार्ट अटैक का खतरा भी काफी कम हो जाता है ।इस रक्तदान शिविर में 28 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।

Title and between image Ad

सोनीपत: खरखौदा न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को रक्तदान शिविर लगाया गया जिसका उद्घाटन खरखौदा न्यायाधीश डॉ. रेनू सोलखे ने किया। पुलिस स्टाफ, बार एसोसिएशन के वकीलों के साथ-साथ विभिन्न लोगों ने रक्तदान किया। न्यायाधीश डॉ. रेनू सोलखें ने रक्तदाताओं को बैज लगाया।

डा. रेणू सोलखे ने कहा कि रक्तदान करना एक पुनीत कार्य है। जिससे जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल जाने से उसकी जान बच जाती है। वहीं दूसरी तरफ स्वयं के स्वास्थ्य में भी सुधार आता है। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और हार्ट अटैक का खतरा भी काफी कम हो जाता है ।इस रक्तदान शिविर में 28 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। बार एसोसिएशन प्रधान सुरेश  दहिया ने कहा कि देश के जरूरतमंद लोगों को रक्तदान मुहैया करवाया जा सके इसलिए रक्तदान शिविर लगाया। इस मौके पर एडवोकेट आशुतोष सरोहा, प्रवीण कुमार सहित विभिन्न वकील साथी उपस्थित रहे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.