सोनीपत: खिलाड़ियों ने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया : कुलपति प्रो.सिंह

अंतर महाविद्यालय पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता में डीसीआरयूएसटी मुरथल की ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि एसपीआईटीएम,सोनीपत की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एचसीई महाविद्यालय व जीआईईटी, सोनीपत की टीम क्रमश: तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रही।

Title and between image Ad
  • कुलपति प्रो. सिंह ने किया अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के विजेताओं ने
  • डीसीआरयूएसटी की कैंपस टीम विजेता रही अधिकतर प्रतियोगिता में

 सोनीपत: दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि देश के खिलाड़ी बेटे-बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। कुलपति प्रो. सिंह ने विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। अंतर महाविद्यालय पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता में डीसीआरयूएसटी मुरथल की ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि एसपीआईटीएम,सोनीपत की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एचसीई महाविद्यालय व जीआईईटी, सोनीपत की टीम क्रमश: तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रही।

Sonipat: Players have brought glory to the country at the international level: Vice Chancellor Prof. Singh
सोनीपत: कुलपति प्रो. सिंह ने विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए।

खेल निदेशक डॉ.बिरेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि अंतर महाविद्यालय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में आईआईटीएम, मुरथल की टीम प्रथम स्थान पर रही, जबकि डीसीआरयूएसटी, मुरथल की टीम दूसरे स्थान पर रही। एचआईएम,सोनीपत की टीम तीसरे स्थान पर, जबकि एचसीई की टीम चौथे स्थान पर रही। अंतर महाविद्यालय पुरुष वालीबॉल प्रतियोगिता में डीसीआरयूएसटी,मुरथल की टीम प्रथम, आईआईटीएम, मुरथल की टीम द्वितीय, जीआईईटी, सोनीपत तृतीय व एचसीई की टीम चतुर्थ स्थान पर रही। अंतर महाविद्यालय पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता में डीसीआरयूएसटी, मुरथल की टीम ने प्रथम, एचसीई , सोनीपत द्वितीय, जीआईईटी, सोनीपत तृतीय व एचआईएम सोनीपत चतुर्थ स्थान पर रहे।

महिला बैडमिंटन में डीसीआरयूएसटी, मुरथल प्रथम, जीवीएमआईटीएम द्वितीय, जबकि एचसीई, सोनीपत तृतीय, जीआईईटी, सोनीपत चौथे स्थान पर रहे। पुरुष कबड्डी में डीसीआरयूएसटी, मुरथल प्रथम, एचआईएम, सोनीपत द्वितीय, जीआईईटी, सोनीपत की टीम तृतीय, आईआईटीएम, मुरथल की टीम ने चौथे स्थान पर रही। पुरुष चेस प्रतियोगिता में डीसीआरयूएसटी, मुरथल की टीम ने प्रथम, ईआईटीएम, मुरथल द्वितीय एचसीई,सोनीपत की टीम तृतीय जबकि टीकाराम एजूकेशन महाविद्यालय,सोनीपत की टीम चतुर्थ स्थान पर रही। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.सुखदीप सिंह, अमित दहिया, एओ जुगल किशोर आदि उपस्थित थे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.