सोनीपत: पन्ना प्रमुख सम्मलेन में आज मुख्यमंत्री आएंगे प्रशासन अर्लट

राजीव जैन ने बताया कि हैलीपेड की व्यवस्था मंडी में ही की गई है। आम जन के जाने के लिए मंडी के रोहतक रोड स्थित गेट से ऐंट्री की व्यवस्था की गई है। मंडी के मुख्य गेट से केवल मुख्य मंच पर रहने वाले नेता व जिला स्तर के कार्यकर्ता ही जा सकेंगे।

Title and between image Ad
  • राजीव जैन के साथ पुलिस उपायुक्त अंशु सिंघल ने आयोजन स्थल जायजा लिया 

सोनीपत: भारतीय जनता पार्टी मिशन-24 के तहत पूरे हरियाणा में पन्ना प्रमुख सम्मेलन 23 जुलाई को नई अनाज मंडी में प्रस्तावित है। सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य वक्ता पन्ना प्रमुखों का मार्गदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत प्रशासन अर्लट है। शनिवार को मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन के साथ पुलिस उपायुक्त अंशु सिंघल ने आयोजन स्थल का दौरा किया और अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए ।

राजीव जैन ने बताया कि हैलीपेड की व्यवस्था मंडी में ही की गई है। आम जन के जाने के लिए मंडी के रोहतक रोड स्थित गेट से ऐंट्री की व्यवस्था की गई है। मंडी के मुख्य गेट से केवल मुख्य मंच पर रहने वाले नेता व जिला स्तर के कार्यकर्ता ही जा सकेंगे। पंडाल को केसरिया व हरे रंग के गुब्बारों से सजाया गया है। पार्टी के कार्यकर्ता गले में अपना परिचय पत्र लेकर पहुंचेंगे। सम्मलेन की तैयारी के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने हर बूथ पर जाकर कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया है।

राजीव जैन ने कहा कि नौ सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत महाशक्ति बनकर उभरा है। देश का हर वर्ग खुश है । मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले साढ़े आठ सालों में प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार दूर कर सरकारी योजनाओं को ऑनलाइन किया है ताकि सरकारी कार्यों में पारदर्शिता आएं। नौकरियों, तबादलों, सीएलयू में पारदर्शिता के साथ काम किया है। डीसीपी जीत सिंह, मार्केट कमेटी के सचिव जितेंद्र सिंह आदि साथ रहे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.