सोनीपत: सीएम फ्लाइंग का छापा गन्नौर से भारी मात्रा में मिले बम पटाखे

सीएम फ्लाइंग टीम के उप निरीक्षक सुनील कुमार ने गोदाम मालिक की शिकायत थाना गन्नौर में दी है। सीएम फ्लाइंग टीम का नेतृत्व कर रहे उप निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि शास्त्री नगर के अमित गोयल के शख्स ने दीपावली के त्यौहार के अवसर पर अपने खेड़ी रोड पर हरियाणा ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में पटाखों का स्टाॅक किए हुए है।

Title and between image Ad

अजीत कुमार। 

गन्नौर: गन्नौर में खेड़ी रोड स्थित शनिवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी करते हुए खेड़ी रोड स्थित एक गोदाम से बम-पटाखों का स्टॉक बरामद किया है। जिस जगह से बम-पटाखे बरामद हुए हैं वहां आसपास काफी संख्या में दुकानें व मकान बने हुए हैं, यहां लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था।

सीएम फ्लाइंग टीम के उप निरीक्षक सुनील कुमार ने गोदाम मालिक की शिकायत थाना गन्नौर में दी है। सीएम फ्लाइंग टीम का नेतृत्व कर रहे उप निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि शास्त्री नगर के अमित गोयल के शख्स ने दीपावली के त्यौहार के अवसर पर अपने खेड़ी रोड पर हरियाणा ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में पटाखों का स्टाॅक किए हुए है। सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ गन्नौर थाना पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और ड्यूटी मेजिस्ट्रेट तहसीलदार रविंद्र हुड्डा की देखरेख में गोदाम पर छापेमारी की। गोदाम में काफी मात्रा में पटाखे बरामद हुए हैं। छापेमारी में घर से काफी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। गोदाम में खाद्य सामग्रियां भी रखी थी। इसके बावजूद भी काफी संख्या में पटाखों को भी इसी गोदाम में रखा गया था।

Sonipat: Bomb firecrackers found in quantity full of Gannaur raided by CM Flying
सोनीपत: गोदाम से मिला पटाखों का स्टाक जब्त करती सीएम फ्लाइंग व गन्नौर थाना पुलिस।

छापेमारी के समय अमित गोयल भी मौके पर उपस्थित रहे, जिससे पटाखे बेचने से संबंधित लाइसेंस व परमिट मांगा गया तो उसके पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिला। सीएम फ्लाइंग की टीम ने पटाखों को कब्जे में ले लिया और थाना गन्नौर में अमित गोयल के खिलाफ शिकायत दी। अमित ने बताया कि वह करनाल से पटाखे खरीद कर लाया था।

Connect with us on social media
3 Comments
  1. zmozeroteriloren says

    very good submit, i certainly love this website, carry on it

  2. Genie Perencevich says

    Hello, i think that i saw you visited my weblog thus i came to “return the favor”.I’m trying to find things to improve my site!I suppose its ok to use a few of your ideas!!

  3. I’d perpetually want to be update on new posts on this web site, saved to favorites! .

Comments are closed.