सोनीपत:  हरियाणा में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है: दीपेंद्र हुड्‌डा

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बड़े उद्योगपतियों के हित साधने वाली सरकार ने धान के एक्सपोर्ट पर पाबंदी और शर्तें थोप दी गयी जिससे मंडियों में भाव गिर गया। कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय जब निर्यात पर रोक लगी थी तो बतौर मुख्यमंत्री हुड्डा ने तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से खुद मिलकर इस रोक को हटावाया था।

Title and between image Ad
  • कांग्रेस सरकार बनते ही 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती होगी
  • बुजुर्गों को छह हजार रुपये महीने बुढ़ापा पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे

सोनीपत: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को खरखौदा सब्जी मंडी में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को बोले कि हरियाणा में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है। ग्रुप डी की 13 हजार पोस्ट के लिये 14 लाख से ज्यादा फार्म भरे गये हैं।

उन्होंने कहा कि सोनीपत में अगर रेल कोच फैक्ट्री लगती तो इलाके में लाखों लोगों को रोजगार मिलता। लेकिन सरकार तो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। भाजपा सरकार की नाक के नीचे बड़ा कोयला घोटाला हो गया। सरकार जान बूझ कर धान का निर्यात नहीं खोल रही ताकि खरीद सीजन के बाद किसान को नहीं बड़े उद्योगपतियों को मुनाफा मिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती होगी। बुजुर्गों को छह हजार रुपये महीने बुढ़ापा पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बड़े उद्योगपतियों के हित साधने वाली सरकार ने धान के एक्सपोर्ट पर पाबंदी और शर्तें थोप दी गयी जिससे मंडियों में भाव गिर गया। कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय जब निर्यात पर रोक लगी थी तो बतौर मुख्यमंत्री हुड्डा ने तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से खुद मिलकर इस रोक को हटावाया था। किसानों को उसका भरपूर लाभ मिला था। किसानों को एमएसपी की गारंटी, किसान आंदोलन में कुर्बानी देने वाले 750 किसानों के परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवायेंगे। हर गृहणी को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। हरियाणा को विकास और खुशहाली की पटरी पर लाएंगे।

पूर्व सांसद श्री धर्मपाल सिंह मलिक, विधायक जगबीर सिंह मलिक, विधायक जयवीर बाल्मिकी, विधायक सुरेंद्र पवार, विधायक इंदुराज नरवाल, प्रोफेसर वीरेंद्र, पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाना, मेयर निखिल मदान, सुरेंद्र दहिया, मनोज रिढाऊ, सुरेंद्र छिकारा, अनूप मलिक, भलेराम जांगड़ा, संजय बड़वासनी, जितेंद्र जांगड़ा आदि उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.