सोनीपत: रोहतक रोड फ्लाईओवर पर छोटे वाहनों के लिए तो रास्ता खोलो

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने रविवार को रेलवे के कार्यकारी अभियंता नरेश कुमार से फोन पर बातचीत कर यह मांग की है।

Title and between image Ad
  • रास्ता नहीं खेाला तो शहर वासी प्रदर्शन करेंगे  

सोनीपत: रोहतक रोड फ्लाईओवर की मरम्मत का निरीक्षण जब तक सेफ्टी टीम नहीं करती तब तक फ्लाईओवर को हलके वाहनों के लिए खोल दिया जाये ताकि दूसरे पुल पर ट्रैफिक का दबाव कम हो सके और रोजाना लगने वाले जाम से राहत मिल सके। रास्ता नहीं खुला तो शहर के लोग प्रदर्शन करेंगे।

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने रविवार को रेलवे के कार्यकारी अभियंता नरेश कुमार से फोन पर बातचीत कर यह मांग की है। राजीव जैन ने बताया कि पुल की मरम्मत का काम पूरा हो चूका है तो फिर खोला क्यों नहीं जा रहा, दूसरा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सोनीपत दौरे के दौरान सेफ्टी टीम की रिपोर्ट न होने के बावजूद ट्रैफिक शुरू क्यों किया गया। दूसरे पुल पर एक भी वाहन ख़राब हो जाये तो कई कई घंटे लंबा जाम लग जाता है। पीजीआई, रोहतक को ले जाने वाली एम्बुलेंस फंस जाती हैं।

रेलवे के उच्च अधिकारीयों से भी बातचीत करेंगे कि सेफ्टी टीम आने में इतनी देर क्यों लग रही है। पुल पर भारी वाहन ना जा सके इसके लिए अस्थायी तौर पर एक गार्डर लगाया जा सकता है। रेलवे अधिकारीयों ने आश्वासन दिया है कि इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों को पत्र लिखकर गार्डर लगाने की कार्रवाई की जाएगी। राजीव जैन ने रेलवे के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि पुल की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो शहर के नागरिक रेलवे लोक निर्माण कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.