सोनीपत: 900 ग्राम गांजे के साथ महिला गिरफ्तार

गन्नौर क्राइम यूनिट के प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम में शामिल एएसआई प्रदीप सिंह अपनी टीम के साथ भिगान के पास सूचना मिलने पर गांव लड़सौली गांव की ओर जाने वाली है इस पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की महिला टोल प्लाजा की ओर से आती दिखाई दी।

Title and between image Ad

सोनीपत: नेशनल हाईवे-44 पर गांव भिगान स्थित टोल प्लाजा के पास से क्राइम टीम गन्नौर ने एक महिला को एक किलो 900 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सोनीपत में बंदेपुर कैलाश कॉलोनी की निवासी बाला है। पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ मुरथल थाना में मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गन्नौर क्राइम यूनिट के प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम में शामिल एएसआई प्रदीप सिंह अपनी टीम के साथ भिगान के पास सूचना मिलने पर गांव लड़सौली गांव की ओर जाने वाली है इस पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की महिला टोल प्लाजा की ओर से आती दिखाई दी। उसे रोककर एससी कविता ने पूछताछ की। महिला ने अपनी पहचान बाला के रूप में दी। पुलिस टीम ने उसके पास मादक पदार्थ होने का शक जताया और महिला की सहमति से पुलिस ने आबकारी एवं कराधान आयुक्त योगेंद्र सिंह से संपर्क किया। उनके सामने तलाशी ली, महिला के पास से मिले पॉलिथीन से गांजा बरामद किया गया। इसका तोल करने पर एक किलो 900 ग्राम मिला। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुरथल थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी से मुरथल थाना पुलिस पूछताछ करेगी।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.