सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने कबीरपुर व फौजी कॉलोनी में सुनी समस्याएं

कबीरपुर में शिव मंदिर के सामने वाली गली में लोगों ने सीवरेज की नई लाइन बिछाने, पेयजल व सीवरेज लाइन बिछाने की मांग की। विधायक सुरेंद्र पवार ने कॉलोनी वासियों का आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।

Title and between image Ad
  • अवैध कालौनियों को वैध करवाकर विकास करवाएंगे: सुरेंद्र पंवार
  • अमृत-2 योजना के तहत पूरी कॉलोनी में सीवरेज लाइन बिछाने के निर्देश

सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने कबीरपुर व फौजी कॉलोनी में बुधवार को लोगों की समस्याएं सुनी। कबीरपुर में कॉलोनीवासियों ने बताया कि उनकी गली की हालत काफी खस्ता हो चुकी है, जिसकी वजह से घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। कबीरपुर में शिव मंदिर के सामने वाली गली में लोगों ने सीवरेज की नई लाइन बिछाने, पेयजल व सीवरेज लाइन बिछाने की मांग की। विधायक सुरेंद्र पवार ने कॉलोनी वासियों का आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।

Sonepat: MLA Surendra Panwar heard the problems in Kabirpur and Fauji Colony
सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार फौजी कॉलोनी व कबीरपुर में कॉलोनीवासियों की समस्याएं सुनते हुए।

विधायक पंवार को कबीरपुरवासियों ने बताया कि सैनी चौपाल के सामने वाली गली काफी समय से खस्ता हालत में पड़ी हुई है, लेकिन उसको सीमेंटेड नहीं बनाया जा रहा। इसके साथ ही कालोनीवासियों ने शिव मंदिर के सामने वाली गली में पहले सीवरेज की नई लाइन बिछाई जाए। फौजी कॉलोनी के लोगों ने बताया कि उन्हें रहते हुए काफी वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी कॉलोनी में सीवरेज व पेयजल लाइन नहीं है। इसके जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बुलाकर अमृत-2 योजना के तहत पूरी कॉलोनी में सीवरेज लाइन बिछाने के निर्देश दिए। कबीरपुर की समस्याओं का समाधान करने के लिए नगर निगम अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। अमृत-2 योजना के तहत प्रत्येक कॉलोनी का सर्वे करवाया जा रहा है, जिसके तहत सीवरेज व पेयजल लाइन से वंचित प्रत्येक कॉलोनी में सीवरेज व पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ कॉलोनियों में अधिकारी अवैध के नाम पर विकास कार्य नहीं करवा रहे, उन कॉलोनियों को वैध करवा कर विकास कार्य शुरू करवाए जाएंगे।

सतवीर सैनी, डॉ रविंद्र, मंजू सैनी, सुरेश सैनी राजकुमार सैनी, जितेंद्र कौशिक, जगबीर मलिक, जगबीर राणा, महावीर सिंह पूर्व सरपंच आदि उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. … [Trackback]

    […] Find More Information here to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-mla-surendra-panwar-heard-the-problems-in-kabirpur-and-fauji-colony/ […]

Comments are closed.