सोनीपत: अवैध सीवरेज व पेयजल कनैक्शन 50 हजार को नोटिस दिए  

अक्टूबर 2020 को जारी अधिसूचना दोबारा लागू करवायेंगे। जिसमें नये या अवैध सीवरेज व पेयजल कनैक्शन के लिए रोड़ कट चार्जेज तथा कनैक्शन फीस न लेने के आदेश दिए गए थे।

Title and between image Ad
  • जिनका कनेक्शन नहीं उनको भी नोटिस दिए, लोगों में आक्रोश बढने लगा
  • अक्टूबर 2020 को जारी अधिसूचना दोबारा लागू करवायेंगे: राजीव जैन
  • अवैध सीवरेज व पेयजल कनैक्शन, रोड़ कट चार्जेज तथा कनैक्शन फीस मामला

सोनीपत: अवैध सीवरेज व पेयजल कनैक्शन के सोनीपत में 50 हजार लोगेां को को नोटिस जारी किए गए हैं। जिनका कनेक्शन नहीं है उनको भी नोटिस दिए जाने से लोगों में आक्रोश बढने लगा है। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने शहर की विभिन्न कालोनियों में लोगेां के साथ चर्चा की और कहा है कि अक्टूबर 2020 को जारी अधिसूचना दोबारा लागू करवायेंगे। जिसमें नये या अवैध सीवरेज व पेयजल कनैक्शन के लिए रोड़ कट चार्जेज तथा कनैक्शन फीस न लेने के आदेश दिए गए थे।

नगर निगम द्वारा भेजे गए नोटिस के खिलाफ सैनीपुरा, जीवन विहार, सुंदर सांवरी, लाल दरवाजा, ऋषिकुंज आदि कालोनियों में शिकायतें सुनने के बाद राजीव जैन ने कहा कि स्थानीय निकाय विभाग ने अधिसूचना जारी की थी और यह स्कीम 31 दिसम्बर 2020 तक लागू थी उसके बाद उपभोक्ता से पेयजल एवं सीवरेज कनैक्शन की डबल फीस ली जानी थी। पुराने बिलों पर 25 प्रतिषत छूट की भी घोषणा की गई थी। राजीव जैन ने कहा कि निगम अधिकारियों की लापरवाही रही नहीं तो उस समय सर्वे करवाकर अवैध कनैक्शनों को नियमित करवा सकते थे। लेकिन दो साल बाद सर्वे शुरू किया गया और शहर के 50 हजार परिवारों को नोटिस दे दिए। ऐसे परिवारों को भी नोटिस दिए गए हैं जिन्होंने पानी का कनेक्शन भी नहीं ले रखा है। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से बातचीत कर यह प्रस्ताव रखा है कि 2020 की अधिसूचना जारी की जाये और अधिसूचना जारी होने तक नोटिसों पर हाने वाली कारवाई रोक दी जाए।

नरेन्द्र योगी, प्रताप जांगड़ा, हंसराज, प्रताप दहिया, कल्याण, कुलदीप, सचिन, सुरजीत दहिया, सुजीत राठी, सुरेश सैनी, देवेन्द्र सैनी, मनोज धानिया, मनोज सैनी, ईश्वर सैनी, सुनील शर्मा, राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.