सोनीपत: सोनीपत संसदीय क्षेत्र में 40 हजार करोड़ रुपये से सडक़ें बनाई

सांसद रमेश कौशिक शनिवार को पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) के विश्राम गृह में पत्रकारों से बात कर रहे थे। सांसद कौशिक ने बताया कि हरियाणा प्रभारी बिप्लब देव और हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ हिस्सा लेंगे।

Title and between image Ad
  • नौ वर्ष मेंं विकास का नया रास्ता मिला, विदेशों में देश का मान बढ़ाया: सांसद कौशिक
  • 20 जून को नई अनाज मंडी में गौरव भारत रैली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल लेंगे हिस्सा

सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृतव में नौ वर्ष के कार्यकाल में देश-प्रदेश के विकास को नया रास्ता दिया है, सोनीपत संसदीय क्षेत्र में 40 हजार करोड़ की सडक़ परियोजनाएं हैं। आभार प्रकट करने के लिए 20 जून को सोनीपत की नई अनाज मंडी में गौरव भारत रैली करंेगे। केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल आएंगे।

सांसद रमेश कौशिक शनिवार को पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) के विश्राम गृह में पत्रकारों से बात कर रहे थे। सांसद कौशिक ने बताया कि हरियाणा प्रभारी बिप्लब देव और हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को 12 लेन मार्ग बनाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। पुलों का कार्य पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी को राई में आमंत्रित करते हुए 18 हजार करोड़ रुपये की लागत केएमपी व केजीपी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। यमुना से बहालगढ़-खरखौदा-झज्जर रोड के निर्माण पर चार हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

सांसद कौशिक बोले कि गन्नौर में स्थापित रेल कोच फैक्टरी में अब वंदे भारत की बोगियों के निर्माण के लिए लगभग तीस हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। लगभग 70 हजार करोड़ की लागत से विभिन्न रेलमार्गों का विद्युतीकरण करवाया गया। सोनीपत सहित गोहाना तथा जींद के रेलवे स्टेशनों को 25-25 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक रूप दिया जाएगा। गन्नौर में बसाई जा रही भारतीय अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी से किसानों की आमदनी को दोगुना करने में मदद मिलेगी। राई हलका तो गुरुग्राम की तर्ज पर विकसित हो रहा है। खरखौदा अब दूसरा मानेसर बन जाएगा। पलवल से कुंडली नई रेल लाइन का काम भी शुरू हो चुका है। जीटी रोड पर भी ट्रामा सेंटर बनवाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विदेशों में भी देश का मान बढ़ाया है। उनके नेतृत्व में यूक्रेन से भारतीय छात्रों को सकुशल भारत वापस लेकर आये। कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों के लिए भोजन की नियमित रूप से व्यवस्था की गई। ललित बतरा, राजीव जैन, जसबीर दोदवा, विक्की भारद्वाज, राजेंद्र कौशिक, नीरज आत्रेय आदि उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.