सोनीपत: विकास कार्यो के सभी ग्रामीण सहयोग करें: पूर्व लाेकपाल

 यशम लाल जांगड़ा का गांव में सरपंच जयप्रकाश व अन्य ग्रामीणों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

Title and between image Ad

सोनीपत: खरखौदा के गांव रामपुर के सरपंच जयप्रकाश के निवास पर पूर्व लोकपाल, जज एवं पिछड़ा आयोग हरियाणा सदस्य श्यामलाल जांगड़ा ने कहा कि सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ लें और मिलकर गांव में विकास को गति दें।

वे मंगलवार को लोगों को सरकार के द्वारा गांव की जाने वाली विकास कार्यो से संबंधित जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के हित में अनेक योजनाएं लागू की गई है। जिनका लाभ उठाकर वह अपने गांव में विकास कार्य करा सकते हैं। योजनाओं को क्रियान्वित करके ग्रामीणों को सहयोग करना चाहिए। किसी भी सामूहिक कार्य के लिए सभी ग्रामीणों को एकजुटता का परिचय देना है। लोगों का सहयोग ही गांव में विकास कराने में अहम भूमिका अदा कर सकता है। मुख्यमंत्री द्वारा जो विकास योजनाएं सरकार की ओर से दी शुरु की गई हैं वो जनहित में हैं।  यशम लाल जांगड़ा का गांव में सरपंच जयप्रकाश व अन्य ग्रामीणों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। राजेंद्र जांगड़ा, कृष्ण, अजीत, दीपक, मुकेश आदि उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.