पानीपत: लगभग 12 सौ वर्ष पुराने गुहा वाला तालाब का होगा जीर्णोद्धार

कादियान ने कहा कि यह गुहा वाला तालाब करीब 12 सौ वर्ष पुराना है जो कि गांव की बसासत के समय बनाया गया था। इस समय इस तालाब की हालत बहुत खराब है, जिससे गांव वालों को बदबू और गंदे पानी से निजात मिलेगी।

Title and between image Ad
  • एक करोड़ रुपए से बिहोली गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत बचाएंगे ऐतिहासिक धरोहर
  • सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता डॉ सतवीर सिंह ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास

पानीपत: अटल भूजल योजना के तहत अमृत सरोवर के रूप में समालखा खंड के बिहोली गांव में गुहा वाला तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर विकसित किया जाएगा। सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता एवं अटल भूजल योजना के परियोजना निदेशक डॉक्टर सतबीर सिंह कादियान ने बुधवार को इस तालाब के पुनर्निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया।

प्रमुख अभियंता एवं परियोजना निदेशक अटल भूजल योजना डॉक्टर सतबीर सिंह ने कहा कि बिहोली गांव के गुहा वाला तालाब का पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है इसके लिए एक करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। प्रमुख अभियंता डॉ. सतबीर सिंह ने अपने पैतृक गांव की ओर से जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

कादियान ने कहा कि यह गुहा वाला तालाब करीब 12 सौ वर्ष पुराना है जो कि गांव की बसासत के समय बनाया गया था। इस समय इस तालाब की हालत बहुत खराब है, जिससे गांव वालों को बदबू और गंदे पानी से निजात मिलेगी। तालाब के चारों ओर बड़े-बड़े पौधे लगाए जाएंगे और पगडंडी का भी निर्माण किया जाएगा। लोग सुबह और शाम के वक्त सैर कर सकें। चारों ओर हरियाली भरे वातावरण की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने लोगों से अपील की कि आज के वर्तमान हालात में जल का संकट पूरे विश्व पर है, इसलिए हम सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल बचाओ के नारे को आगे बढ़ाना होगा। धान की फसल की पैदावार ना करें क्योंकि एक किलोग्राम धान के लिए 500 लीटर पानी की आवश्यकता होती है। दिन-रात भूजल स्तर गिर रहा है और पीने के लिए भविष्य में पानी भी नहीं बचेगा।

जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने कहा कि डॉ. सतबीर कादियान ने अपने पैतृक गांव की बहुत बड़ी समस्या को हल किया है। आसपास के गांव में भी विकास कार्यो को गति मिलेगी। जिला परिषद की ओर से विकास कार्यो को आगे बढ़ाया जा रहा है। नए प्रौजेक्ट तैयार किए जा रहे हैं। सरपंच संदीप सहित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत की ओर से प्रमुख अभियंता एवं परियोजना निदेशक डॉक्टर सतबीर सिंह कादियान का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

 

 

Connect with us on social media
4 Comments
  1. Alishia Idol says

    I rattling happy to find this site on bing, just what I was looking for : D too saved to fav.

  2. zoritoler imol says

    I’m still learning from you, while I’m improving myself. I certainly liked reading everything that is posted on your website.Keep the information coming. I enjoyed it!

  3. syair sydney says

    I used to be suggested this blog by means of my cousin. I am not certain whether or not this post is written by way of him as nobody else know such special about my trouble. You are amazing! Thank you!

  4. Ethereum Smart Contract Tool says

    What i don’t understood is in reality how you are now not really much more well-liked than you may be right now. You are very intelligent. You already know thus significantly in terms of this matter, produced me personally imagine it from so many varied angles. Its like men and women don’t seem to be fascinated unless it¦s one thing to do with Lady gaga! Your personal stuffs outstanding. At all times care for it up!

Comments are closed.